12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI 1st test : भारत का दूसरा विकेट गिरा, पुजारा आउट India 116/2 (37.0 ov)

नार्थ साउंड (एंटीगा) : वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट में लंच के बाद खेलते हुए भारत ने अपना दूसरा विकेट खो दिया है. चेतेश्वर पुजारा 16 रन बनाकर देवेंद्र बिशू की गेंद पर आउट हो गये. इधर कप्‍तान विराट कोहली ने टेस्‍ट में अपना 3000 रन पुरा कर लिया है. इससे पहले शिखर धवन और […]

नार्थ साउंड (एंटीगा) : वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट में लंच के बाद खेलते हुए भारत ने अपना दूसरा विकेट खो दिया है. चेतेश्वर पुजारा 16 रन बनाकर देवेंद्र बिशू की गेंद पर आउट हो गये. इधर कप्‍तान विराट कोहली ने टेस्‍ट में अपना 3000 रन पुरा कर लिया है.

इससे पहले शिखर धवन और पुजारा के धैर्य तथा शैनोन गैब्रियल की तीखी गेंदबाजी का गवाह बने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले सत्र में भारत ने धीमी लेकिन सतर्क बल्लेबाजी की लेकिन वेस्टइंडीज भी इस बीच एक विकेट हासिल करने में सफल रहा.

भारत ने लंच के समय तक एक विकेट पर 72 रन बनाये थे. उस समय बायें हाथ के बल्लेबाज धवन 46 रन पर जबकि पुजारा 14 रन पर खेल रहे थे. इन दोनों ने मुरली विजय के आउट होने के बाद दूसरे विकेट के लिये अब तक 20.4 ओवरों में 58 रन जोड़े हैं. वेस्टइंडीज की तरफ से गैब्रियल ने सात ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया है. धवन ने अपनी पारी में अब तक 74 गेंदों का सामना किया और उन्होंने चार चौके लगाये हैं. पुजारा ने हालांकि अतिरिक्त सतर्कता बरती. उन्होंने अब तक 63 गेंदें खेली हैं.

वेस्टइंडीज की ओवर गति अच्छी नहीं रही और पहले दो घंटे में उसने केवल 27 ओवर किये. भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और फिर सतर्क शुरुआत की. पिच पर हल्की सी घास थी लेकिन वेस्टइंडीज ने अपनी अंतिम एकादश में गैब्रियल के रुप में एकमात्र विशुद्ध तेज गेंदबाज रखा था जिन्होंने अपनी शार्ट पिच गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों की कडी परीक्षा ली.

धवन ने जैसन होल्डर पर हुक से चौका लगाया था लेकिन गैब्रियल के सामने अतिरिक्त सतर्कता बरती जिन्हें पिच से अच्छी उछाल मिल रही थी. विजय ने होल्डर की गेंद स्क्वायर ड्राइव करने के प्रयास में उसे गली और प्वाइंट के बीच से सीमा रेखा तक भेजा लेकिन गैब्रियल उन्हें अपने जाल में फंसाने में सफल रहे. उनके बाउंसर को विजय सही तरह से रक्षात्मक होकर नहीं खेल पाये. गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप में गयी जहां क्रेग ब्रेथवेट ने तीसरे प्रयास में कैच लिया.

भारत ने आज वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट मैच में टॉस जीता. कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला लिया. आज के मैच में भारत पांच गेंदबाजों और छह बल्‍लेबाजों के साथ मैदान पर उतरी है. कोहली ने पहले ही प्रेस कांन्‍फ्रेंस में यह तय कर दिया था. पहले टेस्‍ट में रोहित शर्मा और केएल राहुल को टीम में शामिल नहीं किया गया है.

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह टेस्ट नया अध्याय लिखेगा, क्योंकि अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में टीम पहली बार खेलने उतरी है. कुंबले को भारतीय टीम का कोच बने तीन सप्ताह से अधिक हो गया. इस दौरान अभ्यास शिविर और दो अभ्यास मैचों में टीम उनके मार्गदर्शन में खेली.

उन्होंने ड्रेसिंग रूम में आपसी एकजुटता पर बल दिया और कई समूह गतिविधियों से टीम का मनोबल बढ़ाया. अब पूरा फोकस मैदान पर होगा, जिसमें भारतीय खिलाड़ी अपने नये कोच की रणनीति पर अमल करने की कोशिश करेंगे. कप्तान विराट कोहली की टीम कैरेबियाई सरजमीं पर जीत की हैट्रिक बनाना चाहेगी. इससे पहले 2007 में राहुल द्रविड़ और 2011 में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में भारत ने यहां टेस्ट सीरीज जीती थी. कोहली की कप्तानी में भारत ने पिछले साल श्रीलंका को 2-1 और दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया था.

टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिधिमान साहा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.


वेस्टइंडीज: जैसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, राजेंद्र चंद्रिका, डेरेन ब्रावो, मर्लोन सैमुअल्स, जर्मेइन ब्लैकवुड, रोस्टन चेस, शेन डारिच, कार्लोस ब्रेथवेट, देवेंद्र बिशू और शेनोन गैब्रियल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें