12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व क्रिकेटरों ने कहा, इशांत ने सीखना बंद कर दिया है

नयी दिल्ली: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही लगातार गलतियां कर रहे इशांत शर्मा पर विश्वास बनाये हुए हैं लेकिन उनके लचर प्रदर्शन की पूर्व खिलाड़ियों ने कड़ी आलोचना की है और कहा कि अब सही समय आ गया है जबकि इस तेज गेंदबाज को बाहर कर देना चाहिए क्योंकि उन्होंने सीखना बंद कर […]

नयी दिल्ली: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही लगातार गलतियां कर रहे इशांत शर्मा पर विश्वास बनाये हुए हैं लेकिन उनके लचर प्रदर्शन की पूर्व खिलाड़ियों ने कड़ी आलोचना की है और कहा कि अब सही समय आ गया है जबकि इस तेज गेंदबाज को बाहर कर देना चाहिए क्योंकि उन्होंने सीखना बंद कर दिया है

पूर्व खिलाड़ियों ने कहा कि इशांत 50 से अधिक टेस्ट खेल चुका है और इस तरह का खराब प्रदर्शन आगे स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इससे टीम के प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ता है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मदनलाल और तेज गेंदबाजी कोच टी ए शेखर ने कहा कि वह बहुत अधिक गलतियां कर रहा है जिनमें सुधार की जरुरत है.

भारतीय टीम के पूर्व कोच और पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता मदनलाल ने कहा, ‘‘मुझेनहीं पता कि ऐसा दबाव में हो रहा है या नहीं लेकिन इशांत ने सीखना बंद कर दिया है. वह अब बच्चा नहीं रहा. वह 50 से अधिक टेस्ट मैच खेल चुका है और उसे स्ट्राइक गेंदबाज और तेज आक्रमण का अगुआ होना चाहिए था. ’’ इशांत ने अब तक 53 टेस्ट मैचों में 149 विकेट लिये हैं और उनका स्ट्राइक रेट 69 . 7 प्रति विकेट है. उन्होंने प्रति विकेट के लिये लगभग 40 रन ( 38 . 81 )दिये हैं. उन्होंने अब तक 53 टेस्ट मैचों में केवल तीन बार पारी में पांच विकेट लिये हैं. वनडे में इशांत ने 72 वनडे में 102 विकेट लिये हैं और इकोनोमी रेट 5 . 72 रन प्रति ओवर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें