12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KKR के मालिक शाहरुख खान को होटल मैनेजर ने कमरा देने से किया इंकार

कानपुर : कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल टीम के मालिक और सुपरस्टार शाहरुख खान शायद अपनी टीम को प्ले आफ में जाते हुये न देख पाएं क्योंकि उनके कार्यालय ने शहर के एकमात्र पांच सितारा होटल में एक सुईट और आठ कमरों की मांग की थी लेकिन होटल ने कमरे न होने की वजह से एक भी […]

कानपुर : कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल टीम के मालिक और सुपरस्टार शाहरुख खान शायद अपनी टीम को प्ले आफ में जाते हुये न देख पाएं क्योंकि उनके कार्यालय ने शहर के एकमात्र पांच सितारा होटल में एक सुईट और आठ कमरों की मांग की थी लेकिन होटल ने कमरे न होने की वजह से एक भी कमरा देने से इंकार कर दिया.

होटल प्रबंधन का कहना है कि होटल के 100 कमरे पहले से ही बीसीसीआई ने बुक करा रखे हैं इस लिये हमने शाहरुख के कार्यालय को कमरे न होने की मजबूरी बता दी. ग्रीन पार्क स्टेडियम में यहां आईपीएल के दो मैच होने हैं. ग्रीन पार्क को गुजरात लायंस टीम ने अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है. यहां पहला मैच 19 मई को गुजरात लायंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स और दूसरा मैच 21 मई को गुजरात लायंस बनाम मुंबई है. कानपुर के एकमात्र फाइव स्टार होटल होने का खामियाजा सभी टीमों को उठाना पड़ रहा है.

गुजरात लायंस की टीम कल होटल आ चुकी है जबकि कोलकाता की टीम आज रात होटल पहुंचेगी. मुंबई इंडियंस की टीम कल लखनऊ तो आ जायेगी लेकिन वह यहां के ही होटल में रुकेगी. मुंबई जब कानपुर आयेंगी तब पहला मैच खेल कर कोलकाता की टीम वापस चली जायेंगी क्योंकि तीनो टीमों को एक साथ होटल में ठहराने की जगह ही नहीं है.

होटल के निदेशक विकास मल्होत्रा ने बताया कि कल शाम मुंबई से कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख खान के कार्यालय से होटल फोन आया और एक वीआईपी सुईट और आठ कमरों की मांग की गयी. लेकिन चूंकि सभी सुईट और कमरे हमने पहले ही आईपीएल के लिये बीसीसीआई के नाम बुक कर रखे है इसलिये हमारे होटल ने शाहरुख के कार्यालय से कमरे न दे पाने में अपनी मजबूरी दिखाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें