कराची: पाकिस्तानी आल राउंडर शाहिद अफरीदी ने आज न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी एंडरसन की तारीफ की जिन्होंने लंबे समय से चला आ रहा उनका सबसे तेज वनडे शतक का रिकार्ड तोड़ दिया. लेकिन इस पाकिस्तानी आल राउंडर ने स्वीकार किया कि उन्होंने एंडरसन के बारे में कभी नहीं सुना था.
एंडरसन ने अफरीदी के 17 साल के रिकार्ड को एक गेंद से तोड़ते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ आज तीसरे वनडे में महज 36 गेंद में 100 रन बना लिये.
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे कहना होगा कि यह शानदार उपलब्धि है और एंडरसन तारीफ का हकदार है. 36 गेंद में शतक जड़ने के लिये ‘सुपर’ प्रयास की जरुरत है. ’’अफरीदी ने कहा, ‘‘रिकार्ड टूटने के लिये ही होते हैं और मैं जानता था कि एक दिन यह टूटेगा ही. ’’ उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें उम्मीद थी कि जब तक वह क्रिकेट को अलविदा कहेंगे तब तक उनका रिकार्ड बरकरार रहेगा.
अफरीदी ने कहा, ‘‘मैं इस रिकार्ड के तब तक बरकरार रहने की उम्मीद कर रहा था कि जब तक मैं संन्यास लेता क्योंकि यह पाकिस्तान और मेरे लिये बहुत गर्व की बात होती. जब भी मेरा नाम आता तो इस रिकार्ड का जिक्र होता. ’’उन्होंने कहा, ‘‘अब एंडरसन का नाम इसके साथ जुड़ जायेगा लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि ट्वेंटी20 क्रिकेट के आने से यह रिकार्ड निकट भविष्य में टूट जायेगा. ’’ अफरीदी ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही उम्मीद की थी कि वेस्टइंडीज के क्रिस गेल या आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर यह रिकार्ड तोड़ेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने किसी नये खिलाड़ी द्वारा इसे तोड़ने की उम्मीद नहीं की थी. जिस तरह से गेल बल्लेबाजी करता है और छक्के जड़ता है या फिर वार्नर जैसी बल्लेबाजी करता है, ये दोनों मेरा रिकार्ड तोड़ सकते हैं. ’’ अफरीदी ने कहा, ‘‘मैं कामना करता हूं कि कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी जल्द ही इस रिकार्ड को तोड़ेगा लेकिन अभी सभी को एंडरसन की प्रशंसा करनी चाहिए.