मुंबई : युवराज सिंह को लगी चोट के कारण अजिंक्य रहाणे या मनीष पांडे को टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने का मौका मिल सकता है चूंकि पांडे को युवराज के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.
कर्नाटक के बल्लेबाज पांडे यहां चोटिल युवराज के कवर के तौर पर पहुंचे हैं जबकि अब तक बेंच पर रहे रहाणे पर भी फोकस होगा. बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में हुए मैच में रन दौड़ते हुए चोटिल हुए युवराज का यहां एमआरआई स्कैन कराया गया. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार युवराज ने आते ही एमआरआई कराया. वह रिहैबिलिटेशन में जुटे हैं और मेडिकल स्टाफ को उम्मीद है कि वह सेमीफाइनल खेलेंगे. उनके फिट नहीं होने पर रहाणे या पांडे को 31 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल में मौका मिलेगा.
कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने बीती रात छह विकेट की जीत के बाद बात करते हुए कहा था कि हालात को देखते हुए अगर अंतिम एकादश में बदलाव की जरुरत होती है तो वह इसके लिये तैयार हैं. धौनी ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि हमें बदलाव करने चाहिए या नहीं लेकिन विकेट को देखते हुए यह संभव है. हमें युवराज की चोट को भी देखना होगा.
अगर फिजियो कहता है कि उसकी चोट अच्छी स्थिति में नहीं है तो हम निश्चित रुप से उनकी जगह उतारने के लिये खिलाडी तैयार चाहेंगे. ‘ टीम प्रबंधन युवराज की चोट का आकलन कर रहा है. टखना मुड़ने के बाद युवराज दर्द से कराह रहे थे और फिजियो उन्हें देखने मैदान में गये थे. अगर जरुरत पडती है तो रहाणे को मैच के लिये तैयार रहना चाहिए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले ही उन्होंने आई एस बिंद्रा स्टेडियम में नेट पर ज्यादा समय बिताना शुरू कर दिया था.