कोलकाता : उम्र की जालसाजी करने का दोषी पाये जाने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और बंगाल के पूर्व कप्तान संबरन बनर्जी के दो क्रिकेट कोचिंग सेंटर सहित कुल 13 केंद्रों पर बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने आज एक साल का प्रतिबंध लगा दिया.
आयु वर्ग के क्रिकेट टूर्नामेंट में उम्र को लेकर प्रचलित जालसाजी के प्रति कड़ा रवैया अपनाते हुए कैब ने अपनी क्रिकेट समिति की बैठक में 42 खिलाड़ियों पर भी दो साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया.
कैब के सचिव सुबीर गांगुली ने कहा, अगली बार हम अधिक कड़ा रवैया अपनाएंगे. यदि कोई खिलाड़ी कैब के किसी टूर्नामेंट में उम्र में जालसाजी करने का दोषी पाया गया तो उस केंद्र पर आजीवन और खिलाड़ी पर दस साल का प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. हम इस मामले में उदाहरण पेश करना चाहते हैं.