17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर-19 विश्वकप : कप्‍तान किशन ने हार के लिए फिल्‍डरों को जिम्‍मेदार ठहराया

मीरपुर : भारतीय कप्तान ईशान किशन ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार के लिये अपनी टीम के खराब क्षेत्ररक्षण को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा महत्वपूर्ण अवसरों पर कैच छोड़ने और रन आउट के मौके गंवाने के कारण जीत की संभावना खत्म हुई. वेस्टइंडीज ने राहुल द्रविड की कोचिंग वाली टीम […]

मीरपुर : भारतीय कप्तान ईशान किशन ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार के लिये अपनी टीम के खराब क्षेत्ररक्षण को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा महत्वपूर्ण अवसरों पर कैच छोड़ने और रन आउट के मौके गंवाने के कारण जीत की संभावना खत्म हुई.

वेस्टइंडीज ने राहुल द्रविड की कोचिंग वाली टीम को आज यहां रोमांचक फाइनल में पांच विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता. किशन ने मैच के बाद कहा, ‘‘गेंदबाजों ने सही क्षेत्रों में गेंद करायी. शुरू में हमारा क्षेत्ररक्षण भी अच्छा था लेकिन हमने कुछ कैच टपकाये जो काफी महत्वपूर्ण थे. इसके अलावा हमने रन आउट के मौके भी गंवाये. ”

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश का अनुभव खिलाडियों के लिये अपना अंतरराष्ट्रीय करियर बनाने में मददगार साबित होगा. किशन ने कहा, ‘‘अधिकतर बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और इससे उन्हें मदद मिलेगी. लेकिन मेरा मानना है कि हमें इस मैच में बेहतर करना चाहिए था विशेषकर क्षेत्ररक्षण में. ”

वेस्टइंडीज के कप्तान शिमरोन हेटमायर ने कहा कि किसी ने भी नहीं सोचा था कि उनकी टीम चैंपियन बनेगी लेकिन आखिर में परिणाम सुखद रहा. उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. इसके लिये मेरे पास शब्द नहीं हैं. किसी ने नहीं सोचा था कि हम चैंपियन बनेंगे लेकिन हम आखिर में अब खिताब जीतने में सफल रहे. हमारे तेज गेंदबाजों ने पिच से मिल रही मदद का अच्छा फायदा उठाया.”

हेटमायर ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले दोनों बल्लेबाजों कीसी कार्टी और कीमो पाल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘कार्टी और पाल दोनों आक्रामक खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने परिस्थितियों के अनुरुप शानदार बल्लेबाजी की और धैर्य बनाये रखा.” कार्टी ने नाबाद 52 रन बनाये और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने शानदार प्रदर्शन किया और यह बहुत अच्छा अहसास है. मैंने खुद से कहा था कि बिना छाप छोडे मुझे अंडर-19 विश्व कप को अलविदा नहीं कहना है. ” उन्होंने कहा, ‘‘हम एकजुट होकर काम रहे हैं. हमें वेस्टइंडीज के फिर से शीर्ष पर पहुंचने की उम्मीद है. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें