14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक की श्रीलंका पर जीत में चमके अफरीदी

दुबई : आलराउंडर शाहिद अफरीदी के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां श्रीलंका को तीन विकेट से हराया. अफरीदी ने कल रात यहां 20 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाये और नुवान कुलशेखरा के पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर विजयी छक्का जड़कर पाकिस्तान को दो […]

दुबई : आलराउंडर शाहिद अफरीदी के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां श्रीलंका को तीन विकेट से हराया. अफरीदी ने कल रात यहां 20 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाये और नुवान कुलशेखरा के पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर विजयी छक्का जड़कर पाकिस्तान को दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त दिलायी.

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर एंजेला मैथ्यूज (50) के अर्धशतक से पांच विकेट पर 145 रन बनाये. इसके जवाब में पाकिस्तान ने तीसरे ओवर में अहमद शहजाद (4) का विकेट गंवा दिया लेकिन मोहम्मद हफीज (32) और शार्जील खान (34) ने दूसरे विकेट के लिये 57 रन जोड़े लेकिन इसके बाद उसने सात रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिये.

आखिर में अफरीदी ने पाकिस्तान की नैया पार लगायी. लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे अफरीदी ने 16वें ओवर में कुलशेखरा पर गगनदायी छक्का जड़ा. पाकिस्तान को आखिरी ओवर में छह रन की दरकार थी और अफरीदी ने पहली गेंद पर ही छक्का लगाकर टीम का स्कोर सात विकेट पर 147 रन पर पहुंचा दिया.

अफरीदी ने जब 23 रन बनाये तो वह टी20 क्रिकेट में 1000 रन और 50 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने. उन्होंने अब तक 73 विकेट लिये हैं. इस आलराउंडर ने अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके जड़े.

इससे पहले श्रीलंका के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाये. मैथ्यूज और लाहिरु तिरिमाने (नाबाद 23) ने पांचवें विकेट के लिये 58 रन जोड़कर स्थिति संभाली. मैथ्यूज ने 34 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें