नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के समर्थन में टीम इंडिया की पूर्व सलामी जोड़ी उतर आयी है. क्रिकेटर गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने जेटली के समर्थन में एक के बाद एक ट्वीट किए.पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आलोचना का शिकार दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली की ‘मुश्किल के समय खिलाडियों के लिए उपलब्ध रहने के लिए’ सराहना की. वर्ष 2013 तक 13 साल डीडीसीए के प्रमुख रहे केंद्रीय वित्त मंत्री जेटली पर दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. दिल्ली सरकार ने मांग की है कि स्वतंत्र जांच के लिए जेटली इस्तीफा दें या उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से ‘हटाया’ जाए.
In my time with DDCA if I ever came to know of any 'surprising' selection of a player, all I needed to do was to inform @arunjaitley
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 20, 2015
इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सहवाग किसी भी तरह का राजनीतिक बयान देने से बचे लेकिन उन्होंने ट्वीट करके खिलाडियों की मदद में जेटली की भूमिका के लिए उनकी सराहना की. इस रणजी सत्र में दिल्ली की जगह हरियाणा से खेलने वाले सहवाग ने लिखा, ‘‘डीडीसीए के साथ जुडे रहने के दौरान अगर मुझे कभी भी किसी खिलाडी के ‘हैरानी भरे’ चयन के बारे में पता चला तो मुझे सिर्फ अरुण जेटली को सूचना देनी होती थी.’
And @arunjaitley Ji would immediately ensure correction and justice for the deserving players at #DDCA
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 20, 2015
भारत की ओर से 104 टेस्ट खेलने वाले सहवाग ने कहा, ‘‘और अरुण जेटली तुरंत सुनिश्चित करते थे कि सुधार हो और डीडीसीए में हकदार खिलाडी के साथ न्याय हो. डीडीसीए में कुछ अन्य से बात करना बुरे सपने की तरह था लेकिन अरुण जेटली मुश्किल के समय हमेशा खिलाडियों के लिए उपलब्ध रहते थे.’
Was a nightmare to speak to some others at DDCA but @arunjaitley ji was always available for players in case of any difficulty at any time
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 20, 2015
Was a nightmare to speak to some others at DDCA but @arunjaitley ji was always available for players in case of any difficulty at any time.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 20, 2015
वहीं गंभीर ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि डीडीसीए में भ्रष्टाचार के लिए अरुण जेटली जी को दोष देना पूरी तरह गलत है. वो ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने दिल्ली को एक अच्छा स्टेडियम दिया वह भी बिना टैक्सपेयर्स के पैसों के. सहवाग और गंभीर के बाद जेटली के समर्थन में शिखर धवन ने भी ट्वीट कर कहा कि अरुण जेटली ने दिल्ली के क्रिकेटरों को हमेशा श्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान की है.
Grossly inappropriate 2 blame @arunjaitley ji 4 corruption in DDCA. He was d one who got Delhi a proper stadium widout taxpayer’s money.
— GGF (@GautamGambhir) December 20, 2015