14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसीए विवाद: अरुण जेटली के समर्थन में उतरे सहवाग-गंभीर

नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली के समर्थन में टीम इंडिया की पूर्व सलामी जोड़ी उतर आयी है. क्रिकेटर गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने जेटली के समर्थन में एक के बाद एक ट्वीट किए.पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आलोचना का शिकार दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के पूर्व अध्यक्ष […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली के समर्थन में टीम इंडिया की पूर्व सलामी जोड़ी उतर आयी है. क्रिकेटर गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने जेटली के समर्थन में एक के बाद एक ट्वीट किए.पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आलोचना का शिकार दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली की ‘मुश्किल के समय खिलाडियों के लिए उपलब्ध रहने के लिए’ सराहना की. वर्ष 2013 तक 13 साल डीडीसीए के प्रमुख रहे केंद्रीय वित्त मंत्री जेटली पर दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. दिल्ली सरकार ने मांग की है कि स्वतंत्र जांच के लिए जेटली इस्तीफा दें या उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से ‘हटाया’ जाए.

इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सहवाग किसी भी तरह का राजनीतिक बयान देने से बचे लेकिन उन्होंने ट्वीट करके खिलाडियों की मदद में जेटली की भूमिका के लिए उनकी सराहना की. इस रणजी सत्र में दिल्ली की जगह हरियाणा से खेलने वाले सहवाग ने लिखा, ‘‘डीडीसीए के साथ जुडे रहने के दौरान अगर मुझे कभी भी किसी खिलाडी के ‘हैरानी भरे’ चयन के बारे में पता चला तो मुझे सिर्फ अरुण जेटली को सूचना देनी होती थी.’

भारत की ओर से 104 टेस्ट खेलने वाले सहवाग ने कहा, ‘‘और अरुण जेटली तुरंत सुनिश्चित करते थे कि सुधार हो और डीडीसीए में हकदार खिलाडी के साथ न्याय हो. डीडीसीए में कुछ अन्य से बात करना बुरे सपने की तरह था लेकिन अरुण जेटली मुश्किल के समय हमेशा खिलाडियों के लिए उपलब्ध रहते थे.’

वहीं गंभीर ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि डीडीसीए में भ्रष्‍टाचार के लिए अरुण जेटली जी को दोष देना पूरी तरह गलत है. वो ऐसे व्‍यक्ति हैं जिन्‍होंने दिल्‍ली को एक अच्‍छा स्‍टेडियम दिया वह भी बिना टैक्सपेयर्स के पैसों के. सहवाग और गंभीर के बाद जेटली के समर्थन में शिखर धवन ने भी ट्वीट कर कहा कि अरुण जेटली ने दिल्ली के क्रिकेटरों को हमेशा श्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें