मुंबई : अगर किसी से पूछा जाए कि मोहम्मद अली के हस्ताक्षर वाले मुक्केबाजी ग्लव्स, डायर स्ट्रेट के मार्क नोकफ्लेर के गिटार और सर डान ब्रैडमैन के हस्ताक्षर वाले बल्ले में से वह किस चीज को चुनेगा तो उसके लिए फैसला करना आसान नहीं होगा.
लेकिन अगर कोई यही सवाल सचिन तेंदुलकर से पूछेगा तो उनका जवाब होगा कि उन्होंने शिवाजी पार्क जिमखाना ग्राउंड में घंटों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद अपने बचपन के कोच रमांकांत आचरेकर से जो सिक्के हासिल किए वह उनके लिए बेशकीमती हैं.
उन दिनों आचरेकर स्टंप के ऊपर एक रुपये का सिक्का रखा करते थे और अगर तेंदुलकर आउट नहीं होते थे तो यह सिक्का उनका हो जाया करता था.तेंदुलकर ने कैफे काफी डे लांज के सहयोग से भारत की पहली सेलीब्रिटी कामर्स वेबसाइट कलेक्टेबिलिया के लांच के बाद कहा, मुझे लगता है कि मेरे लिए सबसे यादगार चीज वह सिक्के हैं जो मैंने आचरेकर सर से हासिल किए हैं, वे सबसे अहम हैं. कलेक्टेबिलिया सेलीब्रिटी वाल में विभिन्न क्षेत्र के दिग्गजों के हस्ताक्षर वाली कुछ असली और बेशकीमती चीजे होंगी.इसमें तेंदुलकर के 200वें टेस्ट के बाद उनके हस्ताक्षर वाला बल्ला और मोहम्मद अली के हस्ताक्षर वाले मुक्केबाजी ग्लव्स भी शामिल हैं.