कोच्चि: भारतीय टीम के उप-कप्तान विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 5,000 रन बनाने के विवियन रिचर्डस के रिकार्ड की बराबरी करने के बाद कल यहां कहा कि यह केवल शुरुआत है उन्हें अभी और आगे जाना है.
रिचर्डस के साथ रिकार्ड साझा करके विराट बहुत खुश हैं लेकिन वह कभी रिकार्ड बनाने की सोचकर बल्लेबाजी नहीं करते.तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत के हाथों वेस्टइंडीज की छह विकेट से हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में विराट ने कहा, ‘‘मुझे पिछले एकदिवसीय मैच में बेंगलूर में :रिकार्ड बनने के बारे में: कहा गया था, लेकिन मुझे वाकई यह याद नहीं था क्योंकि मैं रिकार्ड के बारे में सोचकर नहीं खेलता. मुझे अपने आप से कहना है कि अगर तुम अच्छी बल्लेबाजी करते हो तो रास्ते में ये मील के पत्थर आते रहेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके (विव रिचर्डस) जैसे खिलाड़ी के रिकार्ड से बराबरी करना बहुत अच्छा लगता है लेकिन यह यहीं नहीं रक जाता क्योंकि कुल मिलाकर यह शुरुआत है.’’