नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम का जुलाई के शुरु में होने वाला जिम्बाब्वे दौरा खिलाड़ियों की थकान को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्राफी और वेस्टइंडीज में 28 जून से 11 जुलाई के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद भारत को जिम्बाब्वे दौरे पर जाना था. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा कि खिलाड़ियों के लगातार क्रिकेट खेलने से थकान के कारण यह दौरा अभी स्थगित कर दिया गया है.आईसीसी के भविष्य के दौरा कार्यक्रम के अनुसार जिम्बाब्वे को तीन एकदिवसीय मैचों की मेजबानी करनी थी. मैचों की संख्या पांच करने पर भी बात चल रही थी.
बीसीसीआई ने आश्वासन दिया है कि वह जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करता है और वह भविष्य में कभी यह दौरा करेगा लेकिन अभी इसके लिये कोई समय तय नहीं किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार जिम्बाब्वे क्रिकेट और प्रसारक सुपरस्पोर्ट को अभी दौरा स्थगित होने के बारे में पता नहीं है.