12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइकल ओवेन ने सचिन को बधाई दी

नयी दिल्ली: सचिन तेंदुलकर का आभामंडल सिर्फ क्रिकेट जगत तक ही सीमित नहीं है और इंग्लैंड के पूर्व फुटबालर माइकल ओवेन ने उन्हें ‘शानदार कैरियर’ के लिये बधाई दी है.टेनिस स्टार रोजर फेडरर के बाद मशहूर फुटबालर ओवेन ने ट्विटर पर सचिन को बधाई दी. उन्होंने लिखा ,‘‘ एक यादगार कैरियर और संन्यास के लिये […]

नयी दिल्ली: सचिन तेंदुलकर का आभामंडल सिर्फ क्रिकेट जगत तक ही सीमित नहीं है और इंग्लैंड के पूर्व फुटबालर माइकल ओवेन ने उन्हें ‘शानदार कैरियर’ के लिये बधाई दी है.टेनिस स्टार रोजर फेडरर के बाद मशहूर फुटबालर ओवेन ने ट्विटर पर सचिन को बधाई दी. उन्होंने लिखा ,‘‘ एक यादगार कैरियर और संन्यास के लिये बधाई सचिन तेंदुलकर.’’ दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर एबी डिविलियर्स ने कहा ,‘‘ अब चूंकि माहौल थोड़ा सामान्य हो गया है तो मैं सचिन को उनके अद्भुत कैरियर के लिये बधाई देना चाहता हूं.’’

भारत के उदीयमान बल्लेबाज अजिंक्य रहाणेने कहा कि सचिन का जज्बाती भाषण अभी भी उनके जेहन में घूम रहा है. उन्होंने कहा ,‘‘ अभी भी मेरे कान में सचिन सचिन गूंज रहा है. आपको देखकर क्रिकेट खेलना शुरु किया था पाजी. आपको आने वाले जीवन के लिये शुभकामना.’’ सचिन ने अपनी घरेलू टीम मुंबई की तरफ से हर मैच में जीत के साथ अंत किया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला की तैयारियों के सिलसिले में मुंबई की तरफ से इस सत्र में रणजी ट्राफी के शुरुआती मैच में हिस्सा लिया. हरियाणा के खिलाफ लाहली में खेले गये इस मैच में मुंबई ने तेंदुलकर की नाबाद 79 रन की पारी की बदौलत चार विकेट से जीत दर्ज की. उन्होंने मुंबई की तरफ से लिस्ट ए यानि 50 ओवर का आखिरी मैच आज से 15 साल पहले 22 नवंबर 1998 को खेला था.

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये इस मैच में मुंबई ने गुजरात को सात विकेट से हराया था. यदि टी20 मैच की बात करें तो उन्होंने इस सबसे छोटे प्रारुप में मुंबई के लिये आखिरी मैच 19 अप्रैल 2007 को मोटेरा, अहमदाबाद में खेला. इस मैच में उनकी टीम ने बंगाल को 31 रन से हराया था.तेंदुलकर आईपीएल में शुरु से आखिर तक मुंबई इंडियन्स का प्रतिनिधित्व करते रहे. उन्होंने इस टी20 टूर्नामेंट में अपना अंतिम मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 13 मई 2013 को खेला था. वानखेड़े में खेला गया यह मैच मुंबई सात विकेट से जीतने में सफल रहा था.

तेंदुलकर 38 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गये थे और टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाये थे. मास्टर ब्लास्टर ने हालांकि इस साल चैंपियन्स लीग टी20 टूर्नामेंट में भाग लिया था जिसमें वह फाइनल तक खेले थे. मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में छह अक्तूबर 2013 को खेले गये इस मैच में राजस्थान रायल्स को 33 रन से हराकर खिताब जीता था.

यदि विश्व कप की बात करें तो तेंदुलकर के नाम पर इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 2278 रन दर्ज हैं. उन्होंने विश्व कप में अपना आखिरी मैच दो अप्रैल 2011 को श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला था. भारत ने फाइनल में तब छह विकेट से जीत दर्ज करके खिताब जीता था.घरेलू स्तर के टूर्नामेंटों पर गौर किया जाए तो तेंदुलकर ने दलीप ट्राफी क्षेत्रीय टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच 22 से 24 फरवरी 2005 को पश्चिम क्षेत्र की तरफ से दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ खेला था. हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में खेले गये इस मैच में पश्चिम क्षेत्र नौ विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रहा था.

ईरानी कप में उन्होंने अपना अंतिम मैच छह से दस फरवरी 2013 के बीच मुंबई की तरफ से शेष भारत के खिलाफ वानखेड़े में खेला था. उन्होंने इस मैच में नाबाद 140 रन की दिलकश पारी खेली. यह मैच हालांकि ड्रा रहा था. एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्राफी में भी तेंदुलकर ने अपना जो आखिरी मैच खेला था उसमें बारिश के कारण परिणाम नहीं निकल पाया था. घरेलू टूर्नामेंटों में केवल देवधर ट्राफी ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें तेंदुलकर की टीम को उस मैच में हार ङोलनी पड़ी थी जो इस दिग्गज का टूर्नामेंट में आखिरी मैच साबित हुआ था.

यह मैच हालांकि 20 साल पहले 16 अक्तूबर 1993 को राजकोट में खेला गया था जिसमें दक्षिण क्षेत्र ने पश्चिम क्षेत्र को हराया था. तेंदुलकर ने इससे पहले काउंटी चैंपियनशिप में भी भाग लिया था. वह 1992 में यार्कशर की तरफ से काउंटी क्रिकेट में खेले थे और वहां भी उनकी विदाई अच्छी रही थी. उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में अपना आखिरी मैच 18 से 20 अगस्त 1992 को यार्कशर की तरफ से नाटिंघमशर के खिलाफ खेला था. यह मैच ड्रा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें