नयी दिल्ली : सचिन तेंडुलकर को अगले गणतंत्र दिवस देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने इस संबंध में राष्ट्रपति को सिफारिश की है.
उधर, पीएमओ में राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि सचिन को भारत रत्न दिये जाने के संबंध में वह कुछ नहीं कह सकते. इस बारे में अंतिम फैसला राष्ट्रपति ही लेंगे. कई खिलाड़ियों व राजनेताओं ने सचिन को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने का समर्थन किया है.
अपने अंतिम टेस्ट खेल रहे क्रिकेट के भगवान मास्टर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. सचिन की फैन स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने मास्टर ब्लास्टर को भारत रत्न देने की मांग की हैं.
लता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, सचिन ने दुनिया के सामने भारत का मान बढ़ाया है. जितने कम समय में सचिन ने इस मुकाम को प्राप्त किया है शायद ही किसी को यह मुकाम प्राप्त हो सकेगा.
क्रिकेट के भगवान की विदाई से आहत लता ने कहा, कि सचिन को खेलते देखना एक बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि सचिन को अभी और दिनों तक मैच खेलना चाहिए था, उसे खेलते हुए देखने से ऐसा लगता है कि वह अभी कुछ दिन और क्रिकेट खेल सकते हैं. लता ने कहा, सचिन को भारत का सर्वोच्च सम्मान दिया जाना चाहिए.