मुंबई: अपना 200वां और आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पर आज यहां सम्मान के तौर डाक टिकट जारी किया गया.
केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के शुरुआती दिन टास के बाद इस महान बल्लेबाज पर डाक टिकट जारी किया.
मदर टेरेसा के बाद तेंदुलकर दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं जिनके जीवित रहते हुए उन पर डाक टिकट जारी किया गया. तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्तमान टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.