17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीसीबी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं मोहसिन खान

कराची : पूर्व मुख्य चयनकर्ता और कोच मोहसिन खान ने कहा है कि यदि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद का चुनाव दो नवंबर को होता है तो वह लड़ने के इच्छुक हैं.इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने पीसीबी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिये पात्रता तय कर दी है जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही […]

कराची : पूर्व मुख्य चयनकर्ता और कोच मोहसिन खान ने कहा है कि यदि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद का चुनाव दो नवंबर को होता है तो वह लड़ने के इच्छुक हैं.इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने पीसीबी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिये पात्रता तय कर दी है जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही है कि कितने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चुनाव लड़ने के काबिल हैं.

इसके लिये दो अहम शर्तें यह है कि उम्मीदवार कम से कम स्नातक हो और टेस्ट या प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला हो.इससे बोर्ड के कई पूर्व प्रमुखों के रास्ते वैसे ही बंद हो गए जिसमें मौजूदा कार्यवाहक अध्यक्ष नजम सेठी शामिल है. इसके अलावा सरकार भी नौकरशाहों, सैन्य अधिकारियों या व्यवसायियों की अध्यक्ष पद पर अब नियुक्ति नहीं कर सकती.मोहसिन ने कहा कि वह चुनाव लड़ने के योग्य हैं और यदि उन्हें हालात सही लगते हैं तो वह चुनाव लड़ेंगे.

उन्होंने कहा ,‘‘ कई लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं पीसीबी अध्यक्ष बनना चाहता हूं और मेरा जवाब यही है कि यदि हालात पैदा होते हैं और मुङो लगता है कि मैं लड़ सकता हूं तो जरुर लड़ूंगा. मुङो लगता है कि पूर्व खिलाड़ी पाकिस्तान में बेहतर प्रशासक हो सकते हैं.’’अन्य संभावित दावेदारों में पूर्व कप्तान आमिर सोहेल, रमीज राजा, इंतिखाब आलम, हारुन रशीद हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें