नयी दिल्ली : पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू को आज यहां नसों में खून का थक्का जमने (डीवीटी) की बीमारी के उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिद्धू को इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल ने बयान में कहा, ‘‘नवजोत सिंह सिद्धू को नसों में थक्का जमने (डीवीटी) की बीमारी के कारण आज शाम को इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. समय पर इलाज नहीं करने पर इससे जान को खतरा पैदा हो सकता है.
Down but Not Out! Life threatening disease (DVT) With God 's Grace will recover. Life is Fragile, handle with Prayer. pic.twitter.com/ifz6UG5bny
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 6, 2015
‘ बयान के अनुसार ‘‘सिद्धू का उपचार किया जा रहा है और वह अच्छी प्रगति कर रहे हैं. उनकी स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है. ‘ डीवीटी के कारण अंदर की नसों में खून का थक्का जम जाता है जिससे सामान्य रक्त प्रवाह नहीं हो पाता है. इसके लक्षणों में सूजन और दर्द शामिल हैं. यह रोग अक्सर पांवों में होता है. भारत की तरफ से 51 टेस्ट और 136 वनडे खेलने वाले सिद्धू ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘बीमार हूं लेकिन नाटआउट हूं. ईश्वर की कृपा से खतरनाक बीमारी (डीवीटी) से अच्छी तरह उभर रहा हूं. जिंदगी नाजुक है इसे बहुत संभाल कर रखें. ‘