ढाका : पिछले एक महीने से फरार बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शहादत हुसैन की पत्नी को अपनी 11 वर्षीय नौकरानी को पीटने और प्रताडित करने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया गया. शहादत और उनकी पत्नी निरितो शहादत पर पिछले महीने अपनी नौकरानी को प्रताडित करने के आरोप लगे थे.
इस संबंध में महिला एवं बाल दमन निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था. मीरपुर क्षेत्र के पुलिस आयुक्त सैयद कईमुजज्मन खान ने डेली स्टार से कहा कि पुलिस से सूचना मिलने पर निरितो को उसके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘हम शहादत को गिरफ्तार करने के लिये पूरी कोशिश कर रहे हैं.”