कोलंबो : श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत के बाद पांचवें स्थान पर काबिज भारत ने महत्वपूर्ण रैंकिंग अंक हासिल किये और अब वह आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के करीब पहुंच गया है.
एसएससी में तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका पर 117 रन की जीत दर्ज करके भारत ने श्रृंखला 2-1 से जीती जो श्रीलंकाई सरजमीं पर उसकी 22 साल में श्रृंखला में पहली जीत है. विराट कोहली की टीम ने 97 अंकों के साथ तीन मैचों की श्रृंखला में शिरकत की थी और 2011 के बाद विदेशों में पहली श्रृंखला जीतने पर उसे तीन रैंकिंग अंक मिले. यह कोहली की कप्तान के रुप में पहली टेस्ट जीत है.