जयपुर : स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अभी भी पता नहीं है कि जब सचिन तेंदुलकर अगले महीने वानखेड़े स्टेडियम पर अपना आखिरी टेस्ट खेलने उतरेंगे तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी.
कोहली ने कहा , मैं उन्हें खेलते देखकर बड़ा हुआ हूं और सिर्फ उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहता था. मेरे लिए वह काफी कठिन पल होगा जब वह खेल को अलविदा कहेंगे. वह भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं और हम सभी के प्रेरणास्रोत भी. उन्होंने कहा , पिछले 24 साल से हमने कभी यह नहीं सोचा कि कोई भारतीय क्रिकेट टीम सचिन के बगैर भी हो सकती है.
मुझे नहीं पता कि जब आखिरी बार वह मैदान पर उतरेंगे तो मेरी क्या प्रतिक्रिया होगी और पूरी टीम की क्या प्रतिक्रिया होगी. उन्होंने कहा , सारे भारतीयों की तरह हम भी दुखी हैं कि वह आगे नहीं खेलेंगे.