13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कागिसो रबादा ने पहले ही मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा, दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने

ढाका : दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कागिसो रबादा अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रचने वाले दूसरे शख्स बन गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में यह कारनामा कर दिखाया. दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को आठ विकेट से पराजित किया. रबादा ने 16 रन देकर […]

ढाका : दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कागिसो रबादा अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रचने वाले दूसरे शख्स बन गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में यह कारनामा कर दिखाया. दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को आठ विकेट से पराजित किया.

रबादा ने 16 रन देकर छह विकेट झटके जो किसी भी गेंदबाज का अपने पहले ही एकदिवसीय मैच में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बांग्लादेश महज 36.3 ओवरों में 160 पर सिमट गया. मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.

दक्षिण अफ्रीका ने नौ ओवर शेष रहते ही दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. रबादा ने अपने दूसरे ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर क्रमश: तमीम इकबाल, लिट्टन दास और महमूदउल्लाह को पवेलियन भेजकर हैट्रिक जमाई. रबादा से पहले बांग्लादेश के तयजुल इस्लाम यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. उन्होंने दिसंबर में इसी शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में जिंबाब्‍वे के खिलाफ इतिहास रचा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें