नयी दिल्लीः क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन का 200वां टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट मैंच होगा?. यह सवाल इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने सचिन के संन्यास पर फैसला कर लिया है. और उन पर दबाव बनाया जा रहा है.
एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने इस बार सचिन पर संन्यास के लिए दबाव डालने का मन बना लिया है. बीसीसीआई का मानना है कि सचिन को अब संन्या पर फैसला ले लेना चाहिये. सचिन के संन्यास के बाद कई युवाप्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन का 200वां टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट मैंच होगा. हालांकि बीसीसीआई ने अब तक यह फैसला नहीं लिया है कि सचिन के पास संन्यास का प्रस्ताव लेकर कौन लेकर जाएगा.
40 वर्षीय सचिन ने क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के दम पर काफी बेहतर कर दिखाया है. इस उम्र में भी सचिन बेहतर खेल का प्रर्दशन कर रहे हैं. बीसीसीआई सचिन को संन्यास के लिए कैसे मनाती है और सचिन तक इसका प्रस्ताव लेकर कौन जाता है यह वक्त के साथ साफ होगा.