बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम की कमजोरी खुलकर सामने आयी. भारतीय टीम के बल्लेबाजी आक्रमण को दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाजी आक्रमण माना जाता है. लेकिन इसी बल्लेबाजी क्रम ने रविवार को मिरपुर के शेर ए बंगला स्टेडियम में टीम की नाक कटा दी. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया.
ऑपनिंग करने आये रोहित शर्मा ने बिना कोई खाता खोले ही पवेलियन लौट गये. उनका स्थान लेने आये टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने जिस तरह के खेल का प्रदर्शन किया वह सवालों के घेरे में है. कोहली ने दूसरे वनडे में मात्र 23 रनों की पारी खेली. रोहित के आउट होने के बाद जब कोहली मैदान पर आये तो लोगों को उनसे काफी उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने लोगों को काफी निराश किया.
कोहली के फ्री हिट वाली गेंद पर डिफेंसिव शॉट तो समझ से परे हो गया. दरअसल तस्किन अहमद के चौथी ओवर के आखिरी गेंद को अंपायर ने नो बॉल करार दिया और फ्री हिट का इशारा किया. कोहली ने अंपायर के इस इशारे को देखा ही नहीं. अंपायर ने दोबारा फ्री हिट का इशारा किया लेकिन इस बार भी कोहली ने अंपायर के इशारे को नहीं देखा. अहमद के फ्री हिट वाली गेंद को कोहली ने रक्षात्मक तरीके से खेला. जबकि सभी को मालूम है कि फ्री हिट वाली गेंद पर कोई भी बल्लेबाज केवल रन आउट हो सकता है. वैसे में कोहली के शॉट सेलेक्शन पर सवाल उठना लाजमी है.
कोहली के शॉट सेलेक्शन पर मैदान पर मौजूद क्रिकेट प्रशंसकों के साथ-साथ कमेंटेटर ने भी हैरानी जतायी. बल्लेबाज इस तरह के मौके के इंतजार में रहते हैं, लेकिन कोहली ने इस आसान मौके को यूं ही जाने दिया. जबकि कोहली इस गेंद पर चौके या छक्के लगा सकते थे. कोहली इस मैच में आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे.