मैसूर: क्रेग ब्रैथवेट ( 92 ) और कप्तान किर्क एडवर्डस (91) दोनों भले ही शतक से चूक गये लेकिन भारत ए ने आखिरी क्षणों में तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज ए के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट मैच के शुरुआती दिन आज यहां अच्छी वापसी की. वेस्टइंडीज ए ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 264 रन बनाये. दिन में अधिकांश समय वेस्टइंडीज ए के बल्लेबाजों ने दबदबा बनाये रखा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी क्षणों में कुछ विकेट चटकाकर वापसी की. एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 211 रन था लेकिन उसने 26 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिये जिससे स्कोर पांच विकेट पर 237 रन हो गया
स्टंप उखड़ने के समय असाद फुदादीन चार और चैडविक वालटन 26 रन पर खेल रहे थे. इन दोनों ने छठे विकेट की साझेदारी के लिये अभी तक 27 रन जोड़े हैं. भारत ए के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने टास जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. मध्यम गति के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कीरेन पावेल को खाता भी नहीं खोलने दिया और उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन भेजा.
लेकिन ब्रेथवेट और एडवर्डस ने दूसरे विकेट के लिये 172 रन की साझेदारी करके भारतीय गेंदबाजों को शुरु में मिली सफलता का फायदा नहीं उठाने दिया. यह साझेदारी टूटते ही हालांकि गेंदबाज फिर से हावी हो गये.