नई दिल्ली : खिताब की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स आज यहां जब रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर इस सत्र का आखिरी आईपीएल मैच खेलने के लिये उतरेगी तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती विस्फोटक क्रिस गेल से निबटना होगी जिन्होंने पिछले साल यहां अपनी बल्लेबाजी से तूफान ला दिया था.
अब तक 12 मैच में केवल तीन में जीत दर्ज करने वाली दिल्ली के प्लेआफ में पहुंचने के सपने चकनाचूर हो चुके हैं और वह अब प्रतिष्ठा बचाने, आखिरी स्थान पर आने से बचने और विरोधी टीमों के समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेगी.
बेंगलूर के लिये यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. अब तक 12 मैच में सात जीत से विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम प्लेआफ की दौड़ में बनी हुई है लेकिन शीर्ष चार में जगह बनाने के लिये छह टीमों के बीच चल रही कड़ी जंग में आगे कुछ भी गलती उसे भारी पड़ सकती है.
बेंगलूर ने पिछले चार मैचों में से तीन में हार ङोली है, स्वाभाविक है कि इससे उसके लिये आगे की राह कठिन हो गयी है. अंकतालिका में 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर काबिज यह टीम पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के डेविड मिलर के हैरतअंगेज प्रदर्शन से उबरकर जीत की लय पकड़ने के लिये बेताब है क्योंकि अब एक भी हार उसे आगे अगर मगर के भंवर में फंसा सकती है.
पंजाब के खिलाफ बेंगलूर की जीत सुनिश्चित लग रही थी लेकिन मिलर ने केवल 38 गेंद पर शतक ठोककर पासा पलट दिया था. बेंगलूर की टीम इसे भुलाकर कोटला में पिछले साल के अपने प्रदर्शन से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगी. गेल ने तब 62 गेंदों पर 13 छक्कों की मदद से नाबाद 128 रन बनाये थे.
दिल्ली के बाहर हो जाने के बाद उसका धुर समर्थक भी गेल से इसी तरह की रोमांचक पारी की उम्मीद कर रहा होगा. आईपीएल छह में अभी तक 566 रन बनाने वाले गेल इन दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में खास कमाल नहीं कर पाये थे और वह उसकी भरपायी करना चाहेंगे. बेंगलूर में खेले गये इस मैच में रायल चैलेंजर्स ने सुपरओवर में जीत दर्ज की थी.
बेंगलूर के कप्तान कोहली को अपने घरेलू मैदान कोटला पर माहौल मुंबई जैसा नहीं मिलेगा जहां दर्शकों के व्यवहार से वह नाखुश हो गये थे. दिल्ली के रहने वाले कोहली ने कोटला पर 2011 में 56 और 2012 में नाबाद 73 रन की पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलायी थी. इस बार भी वह अच्छी फार्म में हैं और दिल्ली के अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करना चाहेंगे.
अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में नाकाम रहे डेयरडेविल्स के गेंदबाजों के लिये गेल और कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स, और चेतेश्वर पुजारा से निबटना भी आसान नहीं होगा. डिविलियर्स ने डेथ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की है जबकि पुजारा ने चोट से उबरने के बाद पहले मैच में ही अर्धशतक जड़ा था.
दिल्ली यदि दौड़ से बाहर हुआ तो उसके लिये बल्लेबाज जिम्मेदार हैं. वीरेंद्र सहवाग और कप्तान माहेला जयवर्धने अधिकतर अवसरों पर नाकाम रहे हैं. डेविड वार्नर ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं और टीम उनसे कल भी बड़ी पारी की उम्मीद रखेगी.
लेकिन लगता है कि आरसीबी के गेंदबाज इन तीनों बल्लेबाजों की कमजोरियों को समझते हैं. सहवाग और वार्नर ने बेंगलूर के खिलाफ अब तक नौ . नौ जबकि वार्नर ने पांच मैच खेले हैं लेकिन इन सभी मैचों में वे नाकाम रहे हैं. सहवाग का बेंगलूर के खिलाफ उच्चतम स्कोर 47, जयवर्धने का 28 और वार्नर का 33 रन है. ये तीनों अपने इस रिकार्ड में भी सुधार करने की कोशिश करेंगे.
बेंगलूर के तीनों तेज गेंदबाजों आर विनयकुमार, रवि रामपाल और आरपी सिंह निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा मुरली कार्तिक को कोटला का विकेट रास आ सकता है. दूसरी तरफ दिल्ली की सबसे बड़ी सरदर्दी पिछले साल सर्वाधिक विकेट लेने वाले मोर्ने मोर्कल का नहीं चल पाना है. मोर्कल ने सात मैचों में छह विकेट लिये हैं और उनका इकोनामी रेट भी 8 . 64 है.
खिताब की दौड़ से बाहर होने के बावजूद डेयरडेविल्स अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारने की ही कोशिश करेगा. उमेश यादव और इरफान पठान के अलावा आशीष नेहरा को टीम में रखा जा सकता है. स्पिनर शाहबाज नदीम भी इस मैच में वापसी कर सकते हैं.
दिल्ली का इस सत्र में कोटला पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उसने यहां अब तक पांच मैच में से केवल एक में जीत दर्ज की है. मुंबई इंडियन्स के खिलाफ उस मैच में सहवाग और जयवर्धने ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. बेंगलूर के खिलाफ कोटला में उसका रिकार्ड हालांकि 2-2 से बराबरी पर है. बेंगलूर की टीम ने यहां पिछले दोनों मैच जीते हैं.
इन दोनों टीमों के बीच वैसे आईपीएल में अब तक कुल दस मैच खेले गये हैं. इनमें से पांच में दिल्ली और चार में बेंगलूर विजेता रहा हैं. बेंगलूर ने हालांकि एक मैच सुपर ओवर में भी जीता है.
मैच कल रात आठ बजे से शुरु होगा.