कराची : डोप परीक्षण के बाद प्रतिबंधित पदार्थ लेने के आरोपी पाकिस्तान के बायें हाथ के स्पिनर रजा हसन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दो साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है.हसन ने लाहौर में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्होंने प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है क्योंकि पीसीबी ने उनकी बात सुने बगैर इसे मनमाने ढंग से लागू किया है.
हसन ने कहा, प्रतिबंध को कहानी का मेरा पक्ष सुने बगैर या मुझे स्थिति समझाने का उचित मौका दिये बगैर लागू किया गया. पाकिस्तान की ओर से 10 टी20 और एक वनडे खेलने वाले इस स्पिनर को पीसीबी ने पिछले महीने प्रतिबंधित कर दिया था. जनवरी में कराची में पेंटागुलर वनडे कप के दौरान हुए परीक्षण में वह कोकीन के लिए पॉजीटिव पाये गये थे.
बाइस वर्षीय हसन ने कहा कि अगर यह साबित होता है कि उन्होंने प्रतिबंधित पदार्थ लिया है तो वह किसी भी सजा का सामना करने को तैयार हैं.इस स्पिनर ने कहा, मैं बोर्ड से आग्रह करता हूं कि वे न्यायिक पंचाट का गठन करें और उचित सुनवाई करें और अगर मैं अपनी कानूनी टीम के साथ अपना बचाव नहीं कर पाया तो मैं किसी अन्य सजा का सामना करने को भी तैयार हूं.