मोहाली: गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के तूफानी अर्धशतक से ओटागो वोल्ट्स ने चैम्पियन्स लीग टी20 के महज औपचारिकता के अंतिम क्वालीफायर मैच में आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
सनराइजर्स की टीम ने जेपी डुमिनी (नाबाद 57) के उम्दा अर्धशतक की मदद से पांच विकेट पर 143 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में वोल्ट्स ने ब्रैंडन (नाबाद 67) के अर्धशतक की मदद से 16 . 2 ओवर में पांच विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया. मैन आफ द मैच ब्रैंडन ने 39 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और इतने ही चौके मारे. उन्होंने सलामी बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 जबकि जेम्स नीशाम (13 गेंद में 21 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 4 . 3 ओवर में 51 रन की साझेदारी भी की.
वोल्ट्स की टीम इस तरह तीनों क्वालीफायर्स मैच जीतकर शीर्ष पर रही जबकि सनराइजर्स ने तीन में से दो मैच जीतकर दूसरा स्थान किया. यह मैच हालांकि सिर्फ औपचारिकता भर था क्योंकि दोनों टीमें पहले ही मुख्य टूर्नामेंट में जगह बना चुकी थी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे ओटागो को सलामी बल्लेबाज नील ब्रूम ने अच्छी शुरुआत दिलाई. ब्रूम ने डेल स्टेन पर चौका जड़ने के बाद इशांत शर्मा पर लगातार गेंदबाजों पर चौका और छक्का जड़ा. वह हालांकि स्टेन की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल को कैच दे बैठे. उन्होंने 15 गेंद में 16 रन बनाए.
रदरफोर्ड और कप्तान ब्रैंडन ने इसके बाद तेजी से रन बटोरे. रदरफोर्ड ने लेग स्पिनर कर्ण शर्मा पर लगातार दो चौके मारे जबकि ब्रैंडन ने डेरेन सैमी का स्वागत छक्के के साथ किया. ब्रैंडन ने अमित मिश्र और कर्ण की गेंदों को भी छह रन के लिए भेजा.