लंदन : ऑस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेलिस को इंग्लैंड का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आज इसकी घोषणा की. श्रीलंका के 52 वर्षीय पूर्व कोच बेलिस बर्खास्त कोच पीटर मूर्स की जगह लेंगे. बेलिस को यार्कशर के कोच और ऑस्ट्रेलिया के ही जेसन गिलेस्पी पर तरजीह दी गई जिन्हें शुरुआत में इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.
ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एंड्रयू स्ट्रास ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, एक कोच के रुप में ट्रेवर का रिकार्ड शानदार है, उसे वैश्विक अनुभव है और खेल में उसका काफी सम्मान है. न्यू साउथ वेल्स के मौजूदा कोच बेलिस जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू एशेज श्रृंखला के समय इंग्लैंड की टीम के साथ जुडेंगे.
स्ट्रास ने कहा, उसने खुद को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साबित किया है, मानव प्रबंधन को लेकर उसकी काफी अच्छी छवि है और उसने दिखाया है कि खेल के तीनों प्रारुपों में विजयी टीम कैसे तैयार की जाती है. उन्होंने कहा, खेल के छोटे प्रारुपों में उसकी विशेषज्ञता महत्वपूर्ण होगी क्योंकि हम अगले चार साल में तीन बड़ी आईसीसी प्रतियोगिताओं की तैयारी करेंगे.
स्ट्रास ने कहा, अगले चार साल में भारत में 2016 में आईसीसी विश्व टी20 टूर्नामेंट और फिर आईसीसी चैम्पियन्स ट्राफी और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप होगा जिसका आयोजन क्रमश: 2017 और 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में किया जाएगा. स्ट्रास ने पुष्टि की कि बेलिस मौजूदा कार्यवाहक कोच पाल फारब्रेस के साथ मिलकर काम करेंगे जिनके मार्गदर्शन में इंग्लैंड ने कल लार्ड्स में पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 124 रन से शिकस्त दी. फारब्रेस हैडिंग्ले में शुक्रवार से शुरु हो रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के कोच रहेंगे और इसके बाद होने वाले समिति ओवरों के मैचों में भी.
बेलिस इससे पहले श्रीलंका के कोच की जिम्मेदारी संभालने के दौरान भी फारब्रेस के साथ काम कर चुके हैं. बेलिस ने नियुक्ति पर कहा, इंग्लैंड का कोच नियुक्त किया जाना सम्मान की बात है. उन्होंने कहा, (टेस्ट कप्तान) एलिस्टेयर कुक और (वनडे कप्तान) इयोन मोर्गन की मदद करने का बेहतरीन मौका है जिससे कि वह अपनी टीमों को दिशा देकर उनका विकास कर सकें.