11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 8 : आईपीएल में मुंबई इंडियंस का खुला खाता, RCB को 18 रनों से हराया

बेंगलुरु : शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों और इंडियन प्रीमियर लीग में अपना 100वां मैच खेल रहे आफ स्पिनर हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने आज यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 18 रन से हराकर आईपीएल आठ में अपनी पहली जीत दर्ज की. टास गंवाने के अलावा आज का दिन […]

बेंगलुरु : शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों और इंडियन प्रीमियर लीग में अपना 100वां मैच खेल रहे आफ स्पिनर हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने आज यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 18 रन से हराकर आईपीएल आठ में अपनी पहली जीत दर्ज की. टास गंवाने के अलावा आज का दिन मुंबई के नाम पर रहा. उसने सात विकेट पर 209 रन का बडा स्कोर खडा किया. इसके जवाब में आरसीबी ने सात विकेट पर 191 रन बनाये. मुंबई की तरफ से लेंडल सिमन्स ने 44 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 59 रन, उन्मुक्त चंद ने 37 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 गेंद पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 42 रन बनाये.

उन्मुक्त ने सिमन्स के साथ 72 और रोहित के साथ 63 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की. आरसीबी ने बेहद धीमी शुरुआत की जिससे वह उबर नहीं पाया. बीच में एबी डिविलियर्स ने 11 गेंद पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर उम्मीद जगायी जबकि डेविड वीज ने 25 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ. मुंबई की यह पांचवें मैच में पहली जीत जबकि आरसीबी की तीसरे मैच में दूसरी हार है. हरभजन ने 27 रन देकर तीन विकेट लिये. मुंबई के गेंदबाजों ने शुरू में कसी हुई गेंदबाजी की.

लेसिथ मालिंगा ने अपने पहले दो ओवरों में केवल चार रन दिये थे. तब क्रिस गेल रन बनाने के लिये जूझ रहे थे. पारी की दूसरी गेंद पर सिमन्स ने उन्हें जीवनदान भी दिया. गेल की धीमी बल्लेबाजी के अलावा शुरू में वेस्टइंडीज के उनके साथी कीरोन पोलार्ड भी चर्चा में रहे जो मुंह पर पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे थे. गेल जैसा विस्फोटक बल्लेबाज रन बनाने के लिये इस कदर जूझ रहा था कि पावरप्ले में उन्होंने जो 18 गेंद खेली उनमें वह केवल छह रन बना पाये थे. उन्होंने आखिर में 24 गेंदों पर दस रन बनाये जिसमें कोई चौका या छक्का शामिल नहीं है.

बायें हाथ के इस बल्लेबाज को दूसरा जीवनदान भी मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये. हरभजन ने बोल्ड करके उनके संघर्ष पर विराम लगाया. इस आफ स्पिनर ने इससे पहले मानविंदर बिस्ला (20) को भी बोल्ड किया था. कोहली भी 18 गेंद पर 18 रन बनाकर बढते रन रेट के दबाव में मैकक्लीनगन की गेंद पर सीमा रेखा पर कैच दे बैठे. डिविलियर्स ने इसी ओवर की आखिरी तीन गेंदों 14 रन बटोरकर शुरुआत की. मालिंगा ने हदिनेश कार्तिक (18) को आउट किया लेकिन इससे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज पर असर नहीं पडा.

उन्होंने अगली पांच गेंदों दो छक्कों की मदद से 24 रन बना दिये. आईपीएल में अपना 100वां मैच खेल रहे हरभजन ने रिली रोसो (शून्य) को आउट करके इस टी20 टूर्नामेंट में अपना 100वां विकेट हासिल किया लेकिन मुंबई को सबसे बडा विकेट अगले ओवर में जसप्रीत बमराह ने दिलाया. डिविलियर्स ने उनकी फुललेंथ गेंद को लांग आन पर खडे पोलार्ड के हाथों में पहुंचा दिया. पोलार्ड ने मुंह बंद करके जश्न मनाया. इससे पहले गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर चार विकेट लेने वाले वीज ने अपने तूफानी तेवरों का अच्छा नमूना पेश किया लेकिन वह आरसीबी को चमत्कारिक परिणाम दिलाने में नाकाम रहे.

वीज ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये. खेल आईपीएल लीड मुंबई तीन अंतिम इससे पहले सिमन्स और पार्थिव पटेल (12) ने पहले विकेट के लिये 47 रन जोडकर मुंबई को सहज शुरुआत दिलाई. वीज ने अपने पहले ओवर में ही धीमी गेंद पर पार्थिव को बोल्ड किया. उनका स्थान लेने के लिये आये उन्मुक्त ने खुलकर बल्लेबाजी की तथा दोनों स्पिनरों इकबाल अब्दुल्ला और यजुवेंद्र चाहल (28 रन देकर दो विकेट) को निशाने पर रखा. विराट कोहली ने दस ओवर के बाद आरोन को दूसरे स्पैल के लिये बुलाया लेकिन सिमन्स ने एक छक्के और दो चौकों की मदद से इस ओवर में 14 रन बटोर दिये.

आरसीबी की तरफ से आरोन ने चार ओवर में 50 और अबू नाचिम ने 59 रन लुटाये. सिमन्स ने 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद वह चाहल की गेंद को स्वीप करके शार्ट फाइन लेग पर कैच थमा गये. दूसरी तरफ उन्मुक्त पूरे प्रवाह में खेल रहे थे. इस युवा बल्लेबाज ने वीज के एक ओवर में चार चौके लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. रोहित ने वीज के अबू नाचिम के एक ओवर में तीन छक्कों की मदद से 24 रन बटोरे लेकिन पारी के 19वें ओवर में तीन विकेट गंवाने से मुंबई का अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की उम्मीदों को झटका लगा.

वीज ने इस ओवर में कीरोन पोलार्ड (पांच) और रोहित सहित अंबाती रायुडु (शून्य) को भी आउट किया. उन्मुक्त इससे पहले के ओवर में चाहल की गेंद पर कोहली को आसान कैच दे बैठे थे. हार्दिक पांड्या (नाबाद 16) ने अबू नाचिम के पारी के आखिरी ओवर में दो छक्के जडकर स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें