13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने जिंबाब्वे को 245 रन का लक्ष्य दिया

हरारे : पाकिस्तान के एकदिवसीय कप्तान के रुप में लगातार 50वां मैच खेल रहे मिसबाह उल हक के नाबाद अर्धशतक की मदद से टीम ने जिंबाब्वे के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में सात विकेट पर 244 रन बनाए. जिंबाब्वे का क्षेत्ररक्षण खराब रहा और टीम ने पांच कैच टपकाए लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम […]

हरारे : पाकिस्तान के एकदिवसीय कप्तान के रुप में लगातार 50वां मैच खेल रहे मिसबाह उल हक के नाबाद अर्धशतक की मदद से टीम ने जिंबाब्वे के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में सात विकेट पर 244 रन बनाए.

जिंबाब्वे का क्षेत्ररक्षण खराब रहा और टीम ने पांच कैच टपकाए लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम काफी बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. मिसबाह ने एक छोर संभाले रखा और नाबाद 83 रन की पारी खेली. उन्होंने मोहम्मद हफीज (70) के साथ तीसरे विकेट के लिए 99 रन भी जोड़े.

पाकिस्तान का मध्य और निचला क्रम हालांकि अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहा. जिंबाब्वे ने अगर सभी कैच लपके होते तो पाकिस्तान की स्थिति खराब हो सकती थी. नासिर जमशेद (27) और अहमद शहजाद (24) ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े लेकिन इस दौरान इन दोनों को जीवनदान मिला. क्षेत्ररक्षकों 10 और 55 के निजी स्कोर पर हफीज के कैच भी टपकाए.

मिसबाह ने 62 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और पारी के अंतिम ओवर में तेज गेंदबाज तिनाशे पनयंगारा पर दो छक्के मारे. तेंडाई चतारा जिंबाब्वे के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 10 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट चटकाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें