नयी दिल्ली : आईपीएल संचालन परिषद का आज फिर से अध्यक्ष चुने जाने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि उनकी प्राथमिकता आईपीएल में और सुधार लाने के साथ इसकी गरिमा को और उंचाइयों तक पहुंचाने की होगी.
शुक्ला ने कहा, नयी जिम्मेदारी दिया जाना एक सम्मान की बात है. यह एक विश्व स्तर का क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसकी पहुंच दुनियाभर में है. मैं अपना पूरा प्रयास करुंगा कि इसे और नयी उंचाइयों तक ले जाया जाए. उन्होंने कहा, मैं बीसीसीआई का शुक्रगुजार हूं कि उसने मुझे इस काम के लिय चुना है. आईपीएल का पूर्व अध्यक्ष होने का अनुभव मुझे इसमें और सुधार लाने में काम आयेगा. गौरतलब है कि शुक्ला 2013 तक आईपीएल के अध्यक्ष थे लेकिन स्पॉट फिक्सिंग कांड के बाद उन्होंने इस्तीफा सौंप दिया था.