मुंबई : चोट से उबरने के बाद नये कोच के साथ उतरने वाले भारत के चोटी के क्यूइस्ट आदित्य मेहता को उम्मीद है कि घरेलू दर्शकों के समर्थन से वह इंडियन ओपन विश्व रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट के पहले दौर में कल यहां अपने से अधिक रैंकिंग के इंग्लिश खिलाड़ी मार्क किंग पर पहली जीत दर्ज करने में सफल रहेंगे.
Advertisement
विश्व रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट में मार्क किंग पर पहली जीत के प्रति आश्वस्त हैं मेहता
मुंबई : चोट से उबरने के बाद नये कोच के साथ उतरने वाले भारत के चोटी के क्यूइस्ट आदित्य मेहता को उम्मीद है कि घरेलू दर्शकों के समर्थन से वह इंडियन ओपन विश्व रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट के पहले दौर में कल यहां अपने से अधिक रैंकिंग के इंग्लिश खिलाड़ी मार्क किंग पर पहली जीत दर्ज […]
इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने तीन लाख पौंड इनामी टूर्नामेंट के पहले दौर के मैच के बारे में कहा, मैंने उसे पहले कभी नहीं हराया है. मुझे अच्छा प्रदर्शन करना होगा. वह अधिक रैंकिंग का खिलाड़ी है लेकिन मुझे दर्शकों का समर्थन मिलेगा और इससे मुझे एक दो अंक हासिल करने में मदद मिलेगी. मेहता गर्दन और पीठ दर्द के कारण पिछले साल जून से चार महीने तक खेल नहीं पाये थे. उनका विश्व में 33वें नंबर के किंग के खिलाफ पेशेवर स्नूकर में 0-4 का खराब रिकॉर्ड है.
विश्व में 50वें नंबर के मेहता के पास अब लीस्टर के मुकेश परमार के रूप में नया कोच हैं. उन्होंने कहा, स्नूकर में इस स्तर पर प्रत्येक मैच मुश्किल होता है लेकिन यह सब आत्मविश्वास से जुड़ा मसला है. मुझे पहली जीत दर्ज करने की जरूरत है और फिर कुछ भी संभव है. पिछले साल भी मुझे पहले दौर में पीटर एबडन की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था. मैं उसमें जीत दर्ज करने में सफल रहा और फिर सभी जानते हैं कि क्या हुआ. मेहता दिल्ली में खेले गये पिछले टूर्नामेंट में उप विजेता रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement