हरारे : सलामी बल्लेबाज की भूमिका में कामयाबी मिलने के बावजूद भारत के शिखर धवन का कहना है कि नये नियमों के बाद से वनडे क्रिकेट में रन बनाना आसान नहीं रह गया है.
वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के लंबे खराब दौर के कारण धवन और रोहित शर्मा को पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी दी गयी.धवन ने कल जिम्बाब्वे के खिलाफ कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 116 रन की पारी खेली.
उसने कहा, अब रन बनाना अधिक मुश्किल है क्योंकि दोनों ओर से आपके पास नयी गेंद है. जब गेंद स्विंग लेती है तो शरीर के पास खेलना पड़ता है. धवन ने कहा , पहले 10 ओवर में सलामी बल्लेबाज अब उतना खुलकर रन नहीं बना पाते क्योंकि गेंद नयी है जो काफी स्विंग लेती है और आपको अधिक सावधानी बरतनी पड़ती है.
उसने यह भी कहा कि बल्लेबाज को शाट के चयन में अधिक सावधान रहना पड़ता है.उसने कहा, शॉट का चयन काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि शुरुआत में कोई विकेट नहीं गंवाना चाहता.