पाकिस्तान : 389/7-40 ओवर
भारत : 392/5 – 39.4 ओवर
केपटाउन : भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेटों से हरा कर ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत लिया है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में सात विकेट खोकर 389 रन बनाये. मो जमील ने शतकीय पारी खेलते हुए 389 रन बनाये. जवाब में भारतीय टीम ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया.
प्रकाश जयरमैया ने 82 व अजय रेड्डी ने 74 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही भारत ने लीग मैच में पाकिस्तान के हाथों मिली हार का हिसाब भी चुका दिया. भारत ने 2012 में पाकिस्तान को हराकर ब्लाइंड ट्वेंटी 20 वर्ल्ड कप खिताब भी जीता था.