12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने शुरू किया ”माइंडगेम”, टीम इंडिया को चुनौती देने की तैयारी

मेलबर्न: भारतीय दौरे से पहले ही ऑस्‍ट्रलियाई क्रिकेटरों ने भारत के खिलाफ माइंडगेम शुरू कर दिया है. श्रृंखला शुरू होने में अभी महीने भर का समय बचा हुआ है, लेकिन चालाक कहे जाने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी भारतीय खिलाडियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना शुरू कर दिया है. चोट से उबरने की कवायद में लगे ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर […]

मेलबर्न: भारतीय दौरे से पहले ही ऑस्‍ट्रलियाई क्रिकेटरों ने भारत के खिलाफ माइंडगेम शुरू कर दिया है. श्रृंखला शुरू होने में अभी महीने भर का समय बचा हुआ है, लेकिन चालाक कहे जाने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी भारतीय खिलाडियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना शुरू कर दिया है.

चोट से उबरने की कवायद में लगे ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वाटसन ने भारतीय दौरे से एक महीने पहले ही माइंडगेम शुरु करते हुए कहा है कि महेंद्र सिंह धौनी की टीम में भले ही विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया में अलग तरह की चुनौती का सामना करना होगा. वाटसन अभी पिंडली की चोट से उबर रहे हैं.

* भारत की बल्‍लेबाजी मजबूत

ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलरांडर ने भारत के संदर्भ में कहा, उनके पास कई विश्वस्तरीय खिलाड़ी है, विशेषकर उनकी बल्लेबाजी मजबूत है लेकिन यहां उन्हें अलग तरह की चुनौती का सामना करना होगा. वाटसन ने इसके साथ कहा कि जिस तरह से भारत ने पिछले दौर में स्वदेश में अपने अनुकूल पिचें तैयार करके क्लीन स्वीप किया था, उसी तरह से ऑस्ट्रेलिया भी अपने पसंदीदा विकेट तैयार करवाएगा.

उन्होंने सिडनी रेडियो स्टेशन 2जीबी से कहा, हमें पूरी उम्मीद है कि मैदानकर्मी पिचों को हमारे अनुकूल तैयार करेंगे क्योंकि भारत में वे निश्चित तौर पर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि परिस्थितियां उनके अनुकूल रहें. भारत नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगा तथा दो अभ्यास मैच खेलने के बाद चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा लेगा. पहला टेस्ट मैच चार दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरु होगा.

* भारत-ऑस्‍ट्रेलिया पहला टेस्‍ट चार दिसंबर को

दिसंबर में भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है. जहां चार टेस्‍ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी. चार दिसंबर से ब्रिस्बेन में पहला टेस्‍ट आरंभ होगा. इसके बाद एडिलेड (12 से 16 दिसंबर), मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) और सिडनी (तीन से सात जनवरी) में टेस्ट मैच खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप से पहले भारतीय टीम त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेगी जिसमें मेजबान के अलावा इंग्लैंड की टीम हिस्सा लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें