कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज घरेलू तेज गेंदबाज उमेद आसिफ पर डोपिंग टेस्ट में विफल रहने पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है. उमेद पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में सियालकोट और केआरएल विभाग के लिए खेलने वाले प्रमुख गेंदबाज हैं.
* टी20 के दौरान पॉजीटिव पाया गया था
उमेद को नवंबर 2013 में लाहौर में विभागीय टी20 कप में प्रतियोगिता के दौरान डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाया गया था.
* पीसीबी के डोपिंग रोधी पंचाट ने प्रतिबंध लगाया
घरेलू क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेद पर बोर्ड की डोपिंग रोधी संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा. पीसीबी के डोपिंग रोधी पंचाट ने उन पर प्रतिबंध लगाया है. केआरएल की ओर से उमेद जब स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की ओर से खेल रहे थे तब उन्हें डोप परीक्षण के लिए बुलाया गया था.
पीसीबी ने कहा कि उसने उमेद के मूत्र के नमूनों को वाडा से मान्यता प्राप्त नयी दिल्ली की राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला में भेजा था जिसकी 10 जनवरी 2014 की रिपोर्ट प्रेडनिसोलोन और प्रेडनिसोन पदार्थों के लिए प्रतिकूल आई है. ये दोनों 2013 की वाडा की प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में शामिल हैं.
पीसीबी ने कहा कि उमेद को अपना पक्ष रखने के लिए डोपिंग रोधी पंचाट के समक्ष उचित मौका दिया गया था लेकिन वह उन्हें संतुष्ट करने में नाकाम रहे. उमेद का प्रतिबंध जनवरी 2014 से लागू होगा.