चंडीगढ : पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को पारिवारिक लडाई के मामले में हरियाणा पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया. योगराज को पंचकूला से एक और व्यक्ति के साथ गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पंचकूला के पुलिस उपायुक्त राहुल शर्मा ने यह जानकारी दी.
योगराज की बहन और उनके परिवार का पार्किंग को लेकर कल रात पडोसियों से झगडा हुआ था. उसके बाद योगराज के खिलाफ अतिक्रमण और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया. योगराज ने हाल ही में गले से गांठ हटाने के लिये अमेरिका में आपरेशन कराया था.