19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOLLYWOOD में छाया है आईस बकेट चैलेंज का खुमार

नयी दिल्‍ली: आजकल सोशल मीडिया पर आईस बकेट चैलेंज की खूब चर्चा हो रही है. इस चैलेंज को बॉलीवुड हस्‍ती सहित देश और दुनिया के कई जाने माने चेहरो ने एक्‍सेप्‍ट किया है. यह आईस बकेट चैजेंज का ही सुरुर है कि बडी बडी पर्सनालिटी अपने बिजी शेड्यूल से कुछ वक्‍त निकालकर इस चैंलेज को […]

नयी दिल्‍ली: आजकल सोशल मीडिया पर आईस बकेट चैलेंज की खूब चर्चा हो रही है. इस चैलेंज को बॉलीवुड हस्‍ती सहित देश और दुनिया के कई जाने माने चेहरो ने एक्‍सेप्‍ट किया है.

यह आईस बकेट चैजेंज का ही सुरुर है कि बडी बडी पर्सनालिटी अपने बिजी शेड्यूल से कुछ वक्‍त निकालकर इस चैंलेज को पूरा करने में लगे हैं. यह चैलेंज अमेरिकी केपनी एएलएस फाउंडेशन द्वारा ‘ एमियोट्रोफिक लैटरल स्‍क्‍लेरोसिस’ नामक बीमारी के लिए जागरुकता फैलाने के लिए चलाया गया है. यह एक न्‍यूरोडिजेनेरेटिव डिसआर्डर है. इस बीमारी में मस्तिष्‍क और रीझ की हड्डी की क्षमता कमजोर हो जाती है. एएलएस फाउंडेसन के अनुसार अमेरिका में हा 90 मिनट में एक व्‍यक्ति इस बीमारी से ग्रसित होता है.

आईस बकेट चैलेंज के तहत लोगों को अपने सिर पर बर्फ बाला पानी उढेलना पडता है यह काम करने से पहले उसे अपने तीन दोस्‍तों का नाम लेना पडता है. उन सभी लोगों को 24 घंटे के अंदर इस चैजेंज को पूरा करना होता है. अगर कोई इस चैलेंज को पूरा नहीं कर पाता है तो दंड के तौर पर उसे 100 डॉलर रुपये न्‍यूरोडिजेनेरेटिव डिसआर्डर से ग्रसित लोगों के लिए दान में देना होता है.

https://twitter.com/MirzaSania/statuses/501474432775618562

दिलचस्‍प है कि भारत में इस चैलेंज को सबसे पहले भारजीय टेनिस सनसनी सयानिया मिर्जा ने पूरा किया था. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपना एक व्‍िडियो भी रिलीज किया जिसमें वो एक बाथटब में खडी हैं और उनके उपर बर्फ की पानी वाला एक बकेट पानी उढेला जा रहा है. सानिया ने इस चैलेंज के लिए अपने दोस्‍तों और अभिनेता रितेश देशमुख का नाम लिया.

वहीं पोलैंड में अपनी आने वाली फिल्‍म ‘बंगिस्‍तान’ की सूटिंग में व्‍यस्‍त रितेश ने इस चैजेंज को स्‍वीकार किया और उन्‍होंने भी ऐसा करते हुए अपना एक विडियो अपलोड किया. रितेश ने इस चैलेंज के लिए जूनियर बच्‍चन अभिषेक, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आशिष चौधरी, पुलकित सम्राट और अक्षय कुमार को इसके लिए चुनौती दी है.

अभि‍षेक ने इस चैजेंज को बखूबी कर के दिखाया और अपने पिता अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान, और अपनी आने वाली फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू इयर’ कर पूरी टीम को इसके लिए नॉमिनेट किया है.

खबरों के मुताबिक खिलाडी कुमार ने भी इस चैजेंज को पूरा कर लिया है. वो अभी अपने डांस रियलिटी शो ‘ डेयर टू डांस’ की सूटिंग के लिए कैप्टाउन में हैं. उन्‍होंने ऐसा करते हुए अपनी पत्‍नी ट्विंकल खन्‍ना, दोस्‍त अश्विन यारडी, सलमान खान और जॉनी लीवर को इस काम के लिए चुनौती दी है्.

वहीं एक दोस्‍त सूइज द्वारा नॉमिनेट करने के बाद बॉलीवुड की बंगाली ब्‍यूट‍ी बिपाशा ने भी इस चुनौति को स्‍वीकार करते हुए अपने फैशन डिजाइनर दोस्‍त रॉकर एस, शिल्‍पा श्‍ेट्टी और उन्‍के पति राज कुंछ्र को इस काम के लिए नॉमिनेट किया है. बता दें कि अबतक इस चैलेज को पूरा करनेवालों में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, आशिष चौधरीए फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने भी इसे पूरा कया है. बहुत सारे बॉलीवुड और हॉलवुड सेलीग्रिटी को इस चैलेंज के लिए नॉमिनेट कीया गया है.

इस चैलेंज को लेकर अबतक 12 लाख विडियो सोशल मीडिया पर शेयर कीया जा चुका है और अब तक 1438 करोड रुपये की राशी इस कार्य को न पूरा करने वाले लोगों की तरफ से दान की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें