10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसीसी ने बोर्ड का अनुरोध ठुकराया

दुबई : भारत को एक और झटका देते हुए आइसीसी ने रवींद्र जडेजा से झडप के मामले में जेम्स एंडरसन को दोषी करार नहीं देने के न्यायिक आयुक्त के फैसले के खिलाफ अपील करने का भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड का अनुरोध ठुकरा दिया है. आइसीसी ने कहा कि वह फैसला लिये जाने के ढंग से […]

दुबई : भारत को एक और झटका देते हुए आइसीसी ने रवींद्र जडेजा से झडप के मामले में जेम्स एंडरसन को दोषी करार नहीं देने के न्यायिक आयुक्त के फैसले के खिलाफ अपील करने का भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड का अनुरोध ठुकरा दिया है. आइसीसी ने कहा कि वह फैसला लिये जाने के ढंग से संतुष्ट है. बीसीसीआइ ने मंगलवार को आइसीसी सीइओ डेव रिचर्डसन से न्यायिक आयुक्त गोर्डन लुईस के फैसले के खिलाफ अपील करने की गुजारिश की थी.

उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को पहले टेस्ट के दौरान हुई घटना के लिए आइसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी नहीं पाया था. आइसीसी ने एक बयान में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद इसकी पुष्टि करती है कि उसने गोर्डन लुईस के लिखित फैसले पर गौर किया है और वह इससे संतुष्ट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें