सूरत :शेफालीवर्मा सबसे कम उम्र में टी20 क्रिकेट खेलने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गयी हैं. उन्होंने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सूरत के लालाभाई स्टेडियम में खेले जा रहे टी20 मुकाबले में डेब्यू किया. उनकी उम्र महज 15 साल और 239 दिन की है. इतनी कम उम्र में टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाली शेफाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गयी हैं.
हालांकि सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के मामले में शेफानी दूसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर गार्गी बनर्जी का नाम आता है, जिसने 14 साल और 165 दिनों की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ 1978 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.
शेफाली भले ही सबसे कम उम्र में टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाली क्रिकेटर बन गयी हैं, लेकिन उनके लिए यह दिन बेहद खराब रहा और वो इस दिन को कभी याद नहीं करना चाहेंगी, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया और कोई भी रन नहीं बना पायी.
* शेफाली को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का मिला तोहफा
शेफाली वर्मा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें टीम में मौका दिया गया. उन्होंने 10 शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 1923 रन बनाये.
* सबसे कम उम्र में टी20 क्रिकेट खेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेटरों की सूची इस प्रकार है
शेफाली वर्मा – 15 साल और 239 दिन – दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 सितंबर 2019
स्नेहा दीप्ति – 16 साल और 204 दिन, बांग्लादेश के खिलाफ 2013 में
स्मृति मंधाना – 16 साल और 261 दिन, बांग्लादेश के खिलाफ 2013 में
देविका वैद्य – 17 साल और 109 दिन, 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
लतिका कुमारी – 17 साल और 157 दिन, 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ