कानपुर: टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर क्रिकेटर विराट कोहली के साथ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ होने के मुद्दे का एक नया पहलू सामने आया है. बोर्ड ने इस बात से इनकार कर दिया है उसने अनुष्का को विराट के साथ जान की अनुमति दी है. बोर्ड ने बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है.
कुछ दिन पहले मीडिया में रिपोर्ट आई थी कि टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए बल्लेबाज विराट कोहली के साथ उनकी मित्र अनुष्का भी गयी हैं, और उसी होटल में ठहरी है.इस मुद्दे पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव राजीव शुक्ला ने बताया कि बीसीसीआई केवल खिलाडियों की पत्नियों को ही साथ जाने की अनुमति देता है वो भी बोर्ड की इजाजत के बाद.बीसीसीआई ने आज तक किसी भी खिलाडी को महिला मित्र को लेकर टीम के साथ आधिकारिक रुप से जाने की इजाजत नही दी.
शुक्ला ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि अनुष्का इंग्लैंड गयी है या नही. उन्हें यह भी नहीं पता कि अनुष्का विराट के साथ उनके होटल में ठहरी है या नही. उन्होंने कहा कि म कि बीसीसीआई ने कभी भी अनुष्का को विराट के साथ जाने की इजाजत नही दी है. बीसीसीआई केवल खिलाडियों की पत्नियों विदेश दौरों पर जाने की अनुमति देता है.