17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट का महाकुंभ 25 दिन शेष : 1992 के बाद हर बार बदली टीम इंडिया की जर्सी, 2011 रहा खास

विश्व कप क्रिकेट का आगाज 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में होगा. क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए कई टीमों ने जहां तैयारी शुरू कर दी है, तो कई टीमें टूर्नामेंट खेलकर अपनी ताकत परख रही हैं. हालांकि इन सबके बीच तैयारी जारी है और फिलहाल खिलाड़ियों के लिए आरामदायक ड्रेस बोर्ड की ओर […]

विश्व कप क्रिकेट का आगाज 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में होगा. क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए कई टीमों ने जहां तैयारी शुरू कर दी है, तो कई टीमें टूर्नामेंट खेलकर अपनी ताकत परख रही हैं.
हालांकि इन सबके बीच तैयारी जारी है और फिलहाल खिलाड़ियों के लिए आरामदायक ड्रेस बोर्ड की ओर से तैयार करवाया जा रहा है. भारतीय टीम भी नये ड्रेस के साथ इस बार मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. हालांकि 1992 में पहली बार टीम इंडिया करलफुल जर्सी पहन कर मैदान में उतरी थी, तब से प्रत्येक विश्व कप में ड्रेस बदल जाता है.
गहरा नीला
1992 विश्व का आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुआ. पहली बार सभी टीमें कलरफुल ड्रेस में उतरी थीं. टीम इंडिया की जर्सी का कलर नेवी ब्लू था, शोल्डर पर तीन से चार कलर की स्ट्रिप थी. ड्रेस के आगे टीम का नाम और पीछे प्लेयर का नाम लिखा होता था.
हल्का नीला और पीला
1996 में जर्सी बदली. यह वर्ल्ड कप भारत, पाक और श्रीलंका की मेजबानी में हुआ था. भारतीय टीम की जर्सी का रंग आसमानी हो गया. पीले रंग की एक स्ट्रिप बनायी गयी और कॉलर को भी पीला किया गया. ड्रेस पर सतरंगी रंग के तीर जैसा बैंड प्रिंट थे.
हल्का नीला व पीला
1999 का विश्व कप इंग्लैंड में भारतीय टीम द्वारा पहनी गयी जर्सी 1996 के संस्करण में पहनी गयी थी. हालांकि पीला इस बार थोड़ा अधिक विशेष था. कॉलर एक बार फिर से पीले थे.
2003 में बड़ा बदलाव आया. जर्सी काफी स्टाइलिश हो गयी.रंग आसमानी था, दोनों साइड काले रंग की मोटी पट्टियां थीं. फ्रंट पर तिरंगा था.
तिरंगे के साथ हल्का नीला
साल 2007 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जर्सी को पहले से भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने की कोशिश की गयी. तिरंगा बीच से हटकर थोड़ा ऊपर चला गया. इसके साथ ही ड्रेस में से काली पट्टियां हटा दी गयीं. इंडिया को भी नये फॉन्ट में लिखा गया.
तीन रंगों के साथ गहरा नीला
2011 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में हुआ. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जर्सी का कलर ब्लू हो गया और ये जर्सी काफी लकी साबित हुई. भारत ने 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता.
नीला और नारंगी
2015 में जर्सी में बदलाव किये गये. कही भी तिरंगा नहीं था. प्लेन ब्लू टीशर्ट पर फ्रंट में स्पॉन्सर व टीम का नाम लिखा था. ट्रैक पैंट्स की पॉकेट में ओरेंज थी. जर्सी रिसाइकल्ड प्लास्टिक की बोतलों से बनी थी.
1975 से 1987 तक सफेद जर्सी में खेलती थी टीम इंडिया
1987 वर्ल्ड कप तक क्रिकेट में सफेद जर्सी का प्रयोग होता था. यही सफेद जर्सी टेस्ट मैच में प्रयोग की जाती थी. मगर बदलते वक्त के साथ बहुत कुछ बदल गया.
2019 विश्व कप : नीला और जर्सी के पीछे सितारे
2019 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया की नयी जर्सी जारी हो गयी है. जर्सी का कलर ब्लू ही है बस शोल्डर आसमानी रंग की शेड है. इसके अलावा टीशर्ट के सामने स्पॉन्सर का नामऔर इंडिया लिखा है.
टीशर्ट के पीछे खिलाड़ीका नंबर और नामलिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें