लीसेस्टर : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इंग्लैंड की टीम को काफी मजबूत बताया. धौनी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला को काफी चुनौतीपुर्ण माना है. धौनी ने कहा है कि टीम इंडिया में कल अनुभवी खिलाड़ी होने के कारण मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला खेलना नई चुनौती होगा.
धौनी ने कहा, वे घरेलू हालात को हमसे बेहतर जानते हैं इसलिए यह कड़ी चुनौती होगी. यह पांच टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 की लंबी जंग होगी. लंबे समय के बाद हम पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रहे हैं. इसलिए यह हमारे लिए कुछ नया है. इंग्लैंड श्रीलंका को टेस्ट श्रृंखला 0-1, वनडे श्रृंखला 2-3 से गंवाने के अलावा एकमात्र टी20 मैच भी हार गया लेकिन धौनी ने कहा कि हाल में प्रतिकूल नतीजों के कारण इंग्लैंड को कमतर आंकना सही नहीं होगा.
उन्होंने कहा, नहीं ऐसा नहीं है. यह अधिक मायने नहीं रखता कि अतीत में क्या हुआ. आप विरोधी का आकलन हमेशा उसकी टीम के संयोजन को देखकर करते हो और इंग्लैंड अब भी बेहतरीन टीम है. इसका मतलब हुआ कि हमारा दौरा काफी प्रतस्पिर्धी रहेगा. धौनी ने अपने समकक्ष इंग्लैंड के कप्तान एलस्टियर कुक का भी समर्थन किया जिनकी टीम अच्छे नतीजे देने में विफल रही है जबकि उनकी स्वयं की फार्म भी खराब है.