-प्रभात खबर संवाददाता-
रांची : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज बताया कि किस तरह उनके पदार्पण के बाद से समय बदल गया है जब कुछ क्रिकेटर रांची को कराची समझ बैठते थे और अब झारखंड की राजधानी क्रिकेट मानचित्र पर लोकप्रिय नाम है.
धौनी ने यहां कहा, मेरे पदार्पण से ठीक पहले मैं कीनिया में था.जब मैंने शतक मारा तो काफी लोगों ने पूछा कि मैं कहां का रहने वाला हूं.जब मैंने कहा रांची तो उन्होंने कहा, अच्छा, बंटवारे के बाद तुम्हारे माता- पिता इस तरफ (भारत आ गए होंगे.मैं कहा कराची नहीं रांची (उन्हें रांची और कराची में भ्रम था.) धौनी ने कहा कि उन्होंने हालांकि आगे इस बारे में बात नहीं की और आगे बढ गये.
यहां जेएससीए स्टेडियम में कंटरी क्रिकेट क्लब के उद्घाटन समारोह के दौरान धौनी ने कहा कि जेएससीए स्टेडियम ने रांची को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलायी.धौनी ने कहा, मैंने जब भी किसी विदेशी खिलाडी से बात की तो सभी ने कहा कि यह भारत के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में से एक है और दुनिया के शीर्ष दो स्टेडियमों में शामिल हैं.
उन्होंने कहा, जब मैंने पहली बार इस स्टेडियम के स्थान को देखा तो यह कल्पना करना मुश्किल था कि स्टेडियम इस तरह का हो सकता था. धौनी ने अपना यह अनुभव उस समय साझा किया जब जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने कहा कि इस क्रिकेटर ने रांची को लोकप्रिय किया है.इस मौके पर मौजूद झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने भी स्टेडियम और इसकी सुविधाओं की तारीफ की.