लंदन : कुमार संगकारा के लार्ड्स पर पहले टेस्ट शतक के बावजूद इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अपना पलडा भारी रखा. संगकारा ने 147 रन की पारी खेली जिससे श्रीलंका की टीम फॉलोआन टालने में सफल रही. टीम हालांकि इसके बावजूद इंग्लैंड के पहली पारी में नौ विकेट पर 575 रन पर पारी घोषित के जवाब में सात विकेट पर 415 रन बनाकर संकट में है और उस पर बड़ी बढ़त गंवाने का खतरा मंडरा रहा है.
श्रीलंका की टीम अब भी 160 रन से पिछड रही है जबकि उसके सिर्फ तीन विकेट शेष हैं. दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 79 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि रंगना हेराथ ने अभी खाता नहीं खोला है. श्रीलंका की पारी संगकारा के ईद गिर्द घूमती रही जिन्होंने कौशल सिल्वा (62) के साथ 97, महेला जयवर्धने (55) के साथ 126 और मैथ्यूज के साथ 96 रन की साझेदारी की. संगकारा पदार्पण कर रहे आफ स्पिनर मोइन अली का टेस्ट क्रिकेट में पहला शिकार बने. उन्होंने विकेटकीपर मैट प्रायर को कैच थमाया.
श्रीलंका ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 140 रन से की. कौशल सिल्वा 62 जबकि संगकारा 32 रन से आगे खेलने उतरे. आसमान में बादल छाए होने के कारण फ्लडलाइट की रोशनी में खेल शुरु हुआ. सिल्वा अपने कल के स्कोर में सिर्फ एक रन जोडने के बाद जेम्स एंडरसन की बाउंसर पर विकेटकीपर मैट प्रयार को कैच दे बैठे.
संगकारा और जयवर्धने ने 126 रन की साझेदारी करके अपनी टीम की स्थिति मजबूत की। संगकारा ने इसके बाद लार्ड्स पर 78 रन से अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ा. वह मोइन अली पर चौके के साथ 90 रन से आगे पहुंचे. संगकारा ने सात साल में पहला टेस्ट खेल रहे लियाम प्लंकेट पर चौके के साथ अपना स्कोर 97 रन तक पहुंचाया और फिर कामचलाउ स्पिनर जो रुट पर चौका जडकर 182 गेंद में अपना 36वां शतक पूरा किया.
इंग्लैंड ने हालांकि इसके बाद दूसरी नई गेंद ली और दूसरे ओवर में ही स्टुअर्ट ब्राड ने जयवर्धने को पगबाधा आउट कर दिया. लाहिरु थिरिमाने (02) भी एंडरसन की गेंद पर सैम रोबसन को कैच देकर पवेलियन लौटे. श्रीलंका का स्कोर इस समय चार विकेट पर 289 रन था और टीम को अब भी फालोआन टालने के लिए लगभग 100 रन चाहिए थे. मैथ्यूज ने ऐसे में सिर्फ 64 गेंद में छह चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को फालोआन के स्कोर के पार पहुंचाया.
संगकारा ने भी इस बीच कुछ आकर्षक शाट खेले. उन्होंने प्लंकेट पर कवर ड्राइव खेलते हुए चौका जड़ा लेकिन अली की गेंद को कट करने की कोशिश में प्रयार को कैच दे बैठे. उन्होंने साढे सात घंटे से अधिक की पारी के दौरान 258 गेंद का सामना करते हुए 16 चौके मारे. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इसके बाद प्रसन्ना जयवर्धने (06) और नुवान कुलशेखरा (09) को भी जल्दी जल्दी पवेलियन भेजा.