नयी दिल्ली : खेल के तीनों प्रारुपों में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने पिछले एल साल में अपने ज्यादातर आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है लेकिन वह उनका कुछ नहीं कर सकते तो उनके बारे में जुनूनी प्रेमियों की तरह सोचते रहते हैं.
रोहित ने एक इंटरव्यू में कहा, पिछले अच्छे सत्र के बावजूद कुछ ऐसे लोग थे जो मेरी आलोचना कर रहे थे. इसलिये मैंने महसूस किया कि मुझे सिर्फ रन जुटाने होंगे क्योंकि कुछ आलोचना हमेशा रहेंगी; उन्होंने कहा, मैं वहीं करुंगा जो चीजें मेरे काबू में है क्योंकि अन्य लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, इस पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं है. आलोचक एक तरह से प्रेमिका की तरह हैं, जो आपके बारे में सोचना बंद नहीं कर सकते.
रोहित ने पिछले सत्र में वनडे में 1000 रन से ज्यादा रन जुटाये, इसके अलावा अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला में प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार भी हासिल किया. इस तरह उन्होंने निरंतर प्रदर्शन कर दिखा दिया जो उनके उत्साही प्रशंसक उनसे चाहते थे.
मुंबई के 27 वर्षीय रोहित ने कहा, ह्यह्ययह साल अच्छा रहा और मैं आगामी सत्र में भी इसी अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहूंगा. मुझे पूरा भरोसा है कि मैं भरत के लिये मैच जीतूंगा. इस महीने के अंतिम हफ्ते से शुरु हो रही इंग्लैंड श्रृंखला के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा कि मानसिक रुप से उन्होंने तैयारी शुरु कर दी है लेकिन इससे उनकी नींद नहीं उडी है.
उन्होंने कहा, मैं श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की मौजूदा श्रृंखला देख रहा था, ताकि मुझे उनकी टीम के बारे में आइडिया लग सके. मैं खुद को दबाव में नहीं लाना चाहूंगा. मेरा मानना है कि जब आप फार्म में होते हो तो आप हालात के हिसाब से अपनी रणनीति बना सकते हो.