23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएल-7:आज तय होगा दूसरा फाइनलिस्ट

दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना किंग्स इलेवन से मुंबई : मुंबई इंडियंस पर सात विकेट की जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी चेन्नई सुपरकिंग्स शुक्रवार को यहां आइपीएल-7 के दूसरे क्वालिफायर में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी. इसमें विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल उसके लिए बड़ा खतरा होंगे. किंग्स इलेवन पंजाब ने इस […]

दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना किंग्स इलेवन से

मुंबई : मुंबई इंडियंस पर सात विकेट की जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी चेन्नई सुपरकिंग्स शुक्रवार को यहां आइपीएल-7 के दूसरे क्वालिफायर में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी. इसमें विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल उसके लिए बड़ा खतरा होंगे.

किंग्स इलेवन पंजाब ने इस 25 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की 90 रन से ज्यादा की दो पारियों की बदौलत अबुधाबी और कटक में हुए ग्रुप चरण के मैचों में चेन्नई सुपरकिंग्स को शिकस्त दी थी. वानखेड़े स्टेडियम पर दूसरा क्वालिफायर चेन्नई को उन दो हार का बदला चुकता करने का बढ़िया मंच और बेंगलुरु में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ एक जून को होनेवाली खिताबी भिड़ंत में पहुंचने का मौका प्रदान करेगा.

चेन्नई सुपरकिंग्स को छठी बार फाइनल में प्रवेश करने की उपलब्धि हासिल करने के लिए मैक्सवेल को रोकना होगा, जिसने आराम से उसके गेंदबाजों की धज्जियां उड़ायी, जिनमें विशेष कर दो स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा शामिल रहे. मैक्सवेल इस सत्र में 539 रनों के साथ तीसरे सर्वाधिक रन बनानेवाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले महीने अबुधाबी में 43 गेंद में 95 रन और फिर कटक में महज 35 गेंद में 90 रन की पारी खेल कर पंजाब को चेन्नई सुपरकिंग्स पर जीत दिलायी.

मैक्सवेल ने चेन्नई के अश्विन और जडेजा की धज्जियां उड़ायी और चेन्नई का थिंक टैंक निश्चित रूप से इस करो या मरो के मुकाबले में इस बारे में चर्चा जरूर करेगा. चेन्नई निश्चित रूप से इस बात का फायदा उठाना चाहेगी कि ग्रुप चरण में तूफानी गति से आगे बढ़ रही किंग्स इलेवन पंजाब पिछले कुछ मैचों में ढीली पड़ गयी है. उन्हें बुधवार को ईडन गरडस में कोलकाता नाइटराइडर्स से शिकस्त दी. पंजाब को चेन्नई को टक्कर देने के लिए तेजी से एकजुट होने के अलावा यात्र की थकान से भी उबरना होगा, क्योंकि विपक्षी टीम ने बीती रात यहां मुंबई इंडियंस को हराया था.

चेन्नई ने अपनी सलामी जोड़ी में बदलाव करते हुए दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी को फॉर्म में चल रहे न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के बजाय ड्वेन स्मिथ (इस सत्र में 559 रन बनाकर दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले) के साथ भेजा.

इस रणनीति का उन्हें फायदा भी मिला, क्योंकि इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने तेजी से अर्धशतकीय साङोदारी निभा कर टीम के लिये मजबूत नींव रखी. सुरेश रैना ने 33 गेंद में नाबाद 54 रन बनाये और डेविड हसी के साथ अंत तक टिके रहे, जिन्होंने 29 गेंद में नाबाद 40 रन बनाये. चौथे विकेट के लिए 89 रन की नाबाद साङोदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस का आठ विकेट पर 173 रन के स्कोर का पीछा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें