नयी दिल्ली : ऐसा भारत में ही हो सकता कि जहां एक क्रिकेटर, जो जल्द ही राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलनेवाला है, उसे अपने ही मैदान पर उचित ट्रेनिंग सुविधाएं नहीं मिल रही है. उसे ऐसा करने के लिए अपनी जेब से भुगतान करना पड़ रहा है. केदार जाधव की आवाज में यह निराशा साफ महसूस की जा सकता है, हालांकि उन्हें अगले महीने बांग्लादेश के दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम में चुने जाने की खबर मिल चुकी है.
जाधव ने कहा, ‘मैं पिछले 14 वर्षो से पुणो में डेक्कन जिमखाना क्लब का प्रतिनिधित्व कर चुका हूं. फिर भी, उन्होंने पिच तैयार करने से इनकार कर दिया, ताकि मैं बांग्लादेश दौरे से पहले उचित नेट अभ्यास कर सकूं. मुङो भारतीय टीम में शामिल किया गया है, मैं इस क्लब से ‘ए’ टीम और आइपीएल के लिए खेल चुका हूं. लेकिन मुङो लगता है कि वे मेरी प्रगति से खुश नहीं हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं अब अभ्यास के लिए ‘22 यार्ड क्रिकेट अकादमी’ को 18,000 रुपये की मासिक फीस दे रहा हूं, जहां उचित पिच है.’