मुंबई : पूर्व क्रिकेटर और सचिन तेंदुलकर के खास दोस्त विनोद कांबली एक बार फिर विवादों में हैं, लेकिन इस बार विवाद उनकी पत्नी के कारण हुआ है. कांबली की पत्नी का शॉपिंग मॉल में एक व्यक्ति के साथ झगड़ा हो गया और विवाद इतना बढ़ा कि उन्होंने उस व्यक्ति को तमाचा जड़ दिया. कांबली की पत्नी का कहना है कि उस व्यक्ति ने मॉल में उन्हें गलत तरीके से छुआ.
कांबली की पत्नी का आरोप है कि छेड़खानी की नीयत से उक्त व्यक्ति ने बार-बार उन्हें छुआ. विरोध करने पर उक्त व्यक्ति के साथ दो और लोग आ गये जिनमें से एक अंकित तिवारी और उसका भाई था. इनके साथ कांबली की बहस हो गयी और फिर दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया.एंड्रिया कांबली की दूसरी पत्नी हैं इनसे विवाह के बाद कांबली ने ईसाई धर्म अपना लिया है. उनकी पहली शादी नोयला लुईस से हुई थी.