दुबई: पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने आज कहा कि भारतीय टीम जब विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में पहली बार सचिन तेंदुलकर के बिना मैदान पर उतरेगी तो उनकी कमी काफी महसूस होगी लेकिन उन्होंने जोर देते हुए कहा कि टीम में चैम्पियंस ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये काफी युवा प्रतिभायें मौजूद हैं.
कुंबले ने आईसीसी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह आसान नहीं है, लेकिन भारतीय टीम में अच्छा संयोजन है. यह पहली बार होगा जब विश्व चैम्पियनशिप में टीम पहली बार इस महान खिलाड़ी के बिना खेलेगी लेकिन मेरा मानना है कि भारतीय टीम का अच्छा रिकार्ड हे और टीम भी अच्छी है जो सचमुच अच्छा प्रदर्शन करेगी.’’ सचिन तेंदुलकर के विश्व क्रिकेट पर प्रभाव के बारे में कुंबले ने कहा कि वनडे प्रारुप से तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी की जगह लेना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘‘सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी की जगह लेना कभी भी आसान नहीं होगा. उनकी मैदानी क्षमता को देखते हुए ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर वह भारत को जो सम्मान दिलाते हैं, उस संदर्भ में भी.’’